टेन न्यूज नेटवर्क
गौतम बुद्ध नगर, (08 नवंबर 2024): भारत स्काउट और गाइड (Bharat Scouts and Guides) का 75वां स्थापना दिवस आज पूरे जोश और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा (District Magistrate Manish Kumar Verma) और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार (Additional District Magistrate, Finance and Revenue Atul Kumar) सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, भारत स्काउट और गाइड के अध्यक्ष और अन्य अतिथियों का स्वागत करके की गई। जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों को स्कार्फ और बैज (स्टीकर) पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के सभी स्काउट (Scout), गाइड (Guide), कब (Cub), बुलबुल (Bulbul), रोवर (Rover), रेंजर्स (Rangers) और उनके इंचार्ज को शुभकामनाएं दी।
भारत स्काउट और गाइड के इस ऐतिहासिक अवसर पर बिजेन्द्र सिंह (जिला स्काउट कमिश्नर, District Scout Commissioner), पुष्पेन्द्र सिंह (जिला सचिव, District Secretary) और पूनम (जिला कोषाध्यक्ष, District Treasurer) ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ (bouquet) देकर उनका स्वागत किया। इसके बाद, भारती श्रीवास्तव (जिला गाइड कैप्टन, District Guide Captain), ज्योर्तिमयी पांडे (जिला स्काउट मास्टर, District Scout Master), और अन्य स्काउट/गाइड ने बैज (badge) लगाकर और पुष्प भेंट करके एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी।
कार्यक्रम का संचालन शिव कुमार (जिला संगठन कमिश्नर, स्काउट, District Organization Commissioner, Scouts) और शेफाली गौतम (जिला संगठन कमिश्नर, गाइड, District Organization Commissioner, Guides) ने किया।
भारत स्काउट और गाइड की संस्था (Bharat Scouts and Guides Organization) ने देश के युवाओं में सेवा, साहस, संकल्प (service, courage, determination) और राष्ट्र निर्माण (nation-building) की भावना का संचार किया है। इस संस्था के सदस्य न केवल समाज की सेवा करते हैं, बल्कि अपने देश के लिए काम करने की प्रेरणा भी प्रदान करते हैं।
इस 75वें स्थापना दिवस पर सभी स्काउट और गाइड सदस्यों (members) को दिल से शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर यह संकल्प लिया गया कि हम सभी मिलकर समाज और राष्ट्र की सेवा (service to society and nation) में और ऊँचाइयाँ (greater heights) हासिल करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।