योगी सरकार ने नोएडा में 83 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेसवे को दी मंजूरी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (8 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने राज्य में विकास को नई ऊंचाई पर ले जाते हुए नोएडा में 83 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेसवे के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। यह एक्सप्रेसवे जेवर स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेरठ-प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे से जोड़ेगा, जिससे प्रदेश में कनेक्टिविटी को मजबूती मिलेगी।

इस महत्वपूर्ण परियोजना का सर्वे कंसल्टेंट कंपनी रेडिकन इंडिया द्वारा पूरा कर लिया गया है। सर्वे रिपोर्ट के अनुसार, एक्सप्रेसवे के निर्माण में लगभग 4000 करोड़ रुपये की लागत आएगी। एक्सप्रेसवे के लिए गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर जिलों के 57 गांवों से होकर गुजरने वाले मार्ग का चयन किया गया है, जिसके लिए लगभग 1000 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस परियोजना के बारे में घोषणा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए एक्सप्रेसवे का नेटवर्क लगातार विस्तारित किया जा रहा है। उन्होंने तीन अन्य लिंक एक्सप्रेसवे की घोषणा भी की, जिनमें आगरा-लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे से फर्रुखाबाद होते हुए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, और चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे शामिल हैं।

यूपी एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडीए) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस नए लिंक एक्सप्रेसवे से देश-विदेश से आने वाले यात्रियों को प्रयागराज तक सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना को उत्तर प्रदेश के विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर माना जा रहा है, जो प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में सहायक होगी।

इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से नोएडा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अन्य क्षेत्रों को नई गति और दिशा मिलेगी।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share