टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (07 नवंबर 2024): उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान के लिए शुरू किए गए मिशन शक्ति-5 अभियान के अंतर्गत पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्ध नगर में बुधवार को एक महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन किया गया। यह बैठक पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा सेक्टर 108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय के सभागार में महिला बीट अधिकारियों के साथ की गई।
गोष्ठी में सीपी लक्ष्मी सिंह ने मिशन शक्ति-5 के अंतर्गत महिला बीट अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से अपने-अपने बीट क्षेत्र में सक्रिय रूप से भ्रमण करने, आमजन से संवाद स्थापित करने और बीट प्रणाली को सुदृढ़ करने की बात की। इसके अलावा, पिंक बूथ के माध्यम से महिलाओं से बैठकें आयोजित करने, महिला हेल्प डेस्क पर प्राप्त शिकायतों की निगरानी करने और महिला अपराधों के प्रति सचेत रहने पर भी जोर दिया गया।
सीपी लक्ष्मी सिंह ने महिला बीट अधिकारियों को बताया कि वे अपने बीट क्षेत्र में रहने वाली महिलाओं से निरंतर समन्वय बनाए रखें, उनकी समस्याओं को सुने और उनका समाधान निकालने का प्रयास करें। इसके अलावा, यदि कोई महिला अपराध या अन्य समस्या उत्पन्न होती है, तो महिला बीट अधिकारी को तत्काल उच्च पुलिस अधिकारियों को सूचित करना होगा।
महिला बीट प्रणाली के माध्यम से गौतमबुद्ध नगर पुलिस का उद्देश्य अधिक से अधिक महिलाओं तक पुलिस सहायता पहुंचाना है, खासकर उन महिलाओं तक जो ग्रामीण क्षेत्रों और झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्रों में रहती हैं और जो पुलिस तक अपनी समस्याएं पहुँचाने में असमर्थ रहती हैं। इस प्रणाली के जरिए पुलिस को महिलाओं तक पहुंचाने की प्रक्रिया को सरल और प्रभावी बनाया जा रहा है, ताकि वे बिना किसी डर और संकोच के अपनी समस्याओं से पुलिस को अवगत करवा सकें।
गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय गौतमबुद्ध नगर, बबलू कुमार और पुलिस उपायुक्त महिला एवं बाल सुरक्षा, सुनिति भी उपस्थित रही। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे अपनी सुरक्षा और अधिकारों के बारे में पूरी तरह से जान सकें।
इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों ने महिला बीट प्रणाली के तहत अपनी जिम्मेदारियों को निभाने और मिशन शक्ति-5 के उद्देश्यों को पूरा करने का संकल्प लिया।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।