जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निकट यमुना प्राधिकरण ने लॉन्च की 451 आवासीय प्लॉट की योजना

Yamuna Authority

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (1 नवंबर 2024): यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यमुना प्राधिकरण) ने जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के निकट सेक्टर-24 ए में 451 आवासीय प्लॉट की नई योजना लॉन्च की है, जो निवेशकों के लिए विशेष रूप से आकर्षक मानी जा रही है।

यमुना प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी, डॉ. अरुण वीर सिंह के अनुसार, इस योजना में 120 वर्ग मीटर के 100 प्लॉट, 162 वर्ग मीटर के 169 प्लॉट, 200 वर्ग मीटर के 172 प्लॉट, 250 वर्ग मीटर के 6 प्लॉट और 260 वर्ग मीटर के 4 प्लॉट शामिल हैं। इसके साथ ही, किसानों के लिए 79 प्लॉट आरक्षित किए गए हैं।

इस योजना की एक विशेषता यह है कि इसमें आवंटियों को केवल एकमुश्त भुगतान का विकल्प ही दिया गया है। डॉ. सिंह ने बताया कि पिछली योजनाओं में लगभग 99 प्रतिशत आवंटियों ने एकमुश्त भुगतान का विकल्प चुना था, इसलिए किश्तों की सुविधा इस योजना में नहीं दी गई है, जिससे आवंटियों को आसानी से प्लॉट मिल सके।

आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर तक चलेगी, जबकि ड्रॉ की प्रक्रिया 27 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। इच्छुक आवेदक यमुना प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 600 रुपये का शुल्क जमा करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा, प्राधिकरण ने चार प्रमुख बैंकों के साथ समझौता किया है जो आवंटियों को प्लॉट के लिए और रजिस्ट्रेशन मनी के लिए लोन की सुविधा भी देंगे।

प्राधिकरण को उम्मीद है कि यह योजना निवेशकों और आवासीय प्लॉट के इच्छुक लोगों से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त करेगी, क्योंकि यह जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के नजदीक स्थित है और इस क्षेत्र में आर्थिक और आवासीय विकास की अपार संभावनाएं प्रदान करती है।

इस योजना से न केवल क्षेत्र की आवासीय जरूरतें पूरी होंगी, बल्कि यह आर्थिक विकास को भी बढ़ावा देगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share