ग्रेटर नोएडा में नमो भारत मेट्रो का विस्तार: 22 स्टेशनों को जोड़ेगी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (1 नवंबर, 2024): नमो भारत मेट्रो परियोजना ग्रेटर नोएडा में यातायात की सुविधा में नए दौर की शुरुआत करेगी। ग्रेटर नोएडा में नमो भारत मेट्रो परियोजना का विस्तार किया जा रहा है, जो 72.4 किमी की दूरी तय करेगी और 22 स्टेशनों को जोड़ेगी। यह मेट्रो लाइन सिद्धार्थ विहार, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, अल्फा 1 और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ेगी। परियोजना को 2031 तक पूरा करने का लक्ष्य है।

इस मेट्रो लाइन के मार्ग में सेक्टर 71 नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट (नोएडा एक्सटेंशन), टेक जोन 4, बिसरख सहित अन्य क्षेत्र शामिल होंगे। यह परियोजना गौतम बुद्ध नगर जिले और आसपास के क्षेत्रों में यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत होगी।

नमो भारत मेट्रो परियोजना का मुख्य उद्देश्य दिल्ली एनसीआर और नोएडा के जेवर में स्थित नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच यात्रा को आसान बनाना है। इस परियोजना के लिए नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने एक विस्तृत जनसंख्या सर्वेक्षण किया है। सर्वेक्षण का मुख्य उद्देश्य बढ़ती जनसंख्या और यातायात की मांग को समझना और उसके अनुसार योजना बनाना है।

यह परियोजना ग्रेटर नोएडा और आसपास के क्षेत्रों में यातायात की सुविधा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी और क्षेत्र के विकास में भी योगदान करेगी।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share