टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (31 अक्टूबर, 2024): नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) और दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने कासना औद्योगिक क्षेत्र में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में 10 करोड़ रुपये मूल्य की 95 किलो मेथमफेटामाइन ड्रग्स और अन्य निर्माण में प्रयुक्त रसायन बरामद किए गए हैं।
एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर जनरल (ऑपरेशन) ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर आधारित थी। जांच में पता चला है कि फैक्ट्री मेक्सिको के कुख्यात कार्टेल सीजेएनजी के सहयोग से चलाई जा रही थी।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में तिहाड़ जेल का एक वार्डन और एक मेक्सिकन नागरिक शामिल है, जो कि गिरोह का सरगना माना जा रहा है। इन सभी को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।
छापेमारी के दौरान एसीटोन, सोडियम हाइड्राक्साइड, प्रीमियम ग्रेड इथेनाल, रेड फास्फोरस जैसे कई रसायन भी मिले। सूत्रों के अनुसार, एक व्यवसायी ने जो पहले से एनडीपीएस केस में तिहाड़ जेल में था, वार्डन से संपर्क स्थापित कर इस अवैध फैक्ट्री की स्थापना में मदद की।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।