दिवाली पर ग्रेटर नोएडा में जोरदार खरीदारी का माहौल: लोगों ने क्या खरीदा? | टेन न्यूज नेटवर्क की विशेष रिपोर्ट

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (31 अक्टूबर 2024): दीपों का पर्व दिवाली इस बार ग्रेटर नोएडा में जोर-शोर से मनाया जा रहा है। शहर के प्रमुख बाजार जैसे जगत फार्म मार्केट, रामपुर मार्केट, तुगलपुर मार्केट, एच्चर मार्केट और मॉल्स में खरीदारी की जबरदस्त रौनक दिखी। कोरोना के बाद पहली बार इस तरह का उत्साह देखने को मिला है।

क्या खरीदा ग्रेटर नोएडा के लोगों ने?

धनतेरस की खरीदी: सोने की कीमतें बढ़ने के कारण अधिकांश लोगों ने इस बार चांदी की खरीदी को प्राथमिकता दी। इसके अलावा, बर्तन और झाड़ू जैसे घरेलू सामान भी खूब बिके।

सजावट का जोश: बाजारों के अलावा, ग्रेटर नोएडा के सेक्टर और सोसाइटियों के घर-फ्लैट भी रंग-बिरंगी लाइट्स और दीपों से सजे नजर आए, जिससे पूरे शहर में एक अद्भुत दृश्य बना।

पूजन और सजावट का सामान: आज दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां, पूजन सामग्री, तोरण, फूल मालाएं और सजावट की लाइट्स की भी बड़ी मात्रा में खरीदारी हो रही है।

उपहार और मिठाइयाँ: दिवाली के मौके पर लोग मिठाइयों और उपहारों के आदान-प्रदान से एक-दूसरे को बधाई दे रहे हैं।

दिवाली की इस खुशी में शहर में बाजारों और सड़कों पर भारी जाम भी देखने को मिला। टेन न्यूज नेटवर्क की तरफ से सभी को शुभकामनाएं, यह दिवाली सबके जीवन में खुशियों और उजाले का प्रतीक बने।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share