टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (29 अक्टूबर 2024): यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने अधिसूचित ग्राम धनौरी में 473.2033 हेक्टेयर भूमि के सापेक्ष 672 पात्र भूस्वामियों को 07 प्रतिशत आबादी भूखंडों का आवंटन किया।
28 अक्टूबर को आयोजित इस ड्रा की अध्यक्षता शैलेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी ने की। समिति में राजेश कुमार (विशेष कार्याधिकारी / महाप्रबंधक परियोजना), अजय कुमार शर्मा (विशेष कार्याधिकारी), बिशम्भर बाबू (महाप्रबंधक वित्त), विजय प्रकाश मिश्रा, प्रभात राय और हरि प्रताप जैसे अधिकारियों ने भाग लिया।
ड्रा में ग्राम धनौरी के कई भूस्वामी उपस्थित रहे, और आवंटियों की सूची प्राधिकरण की वेबसाइट https://yamunaexpresswayauthority.com पर अपलोड कर दी गई है।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।