टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (25 अक्टूबर 2024): उत्तर प्रदेश के पर्यावरण मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना (Dr. Arun Kumar Saxena) ने गौतम बुद्ध नगर में बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई है। उन्होंने अधिकारियों के साथ एक बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की और प्रदूषण नियंत्रण के लिए तात्कालिक कदम उठाने का निर्देश दिया।
डॉ. सक्सेना ने कहा कि लोगों को आगामी त्योहारों पर प्रदूषण कम करने की दिशा में जागरूक किया जाना चाहिए। उन्होंने धूल नियंत्रण के लिए उपायों जैसे पानी का छिड़काव, वेट क्लीनिंग, और एंटी स्मॉग गन्स का उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने 10-15 साल पुराने डीजल वाहनों पर प्रतिबंध लगाने और उद्योगों को जनरेटर सेट न चलाने की हिदायत दी।
उन्होंने चेतावनी दी कि यदि धूल उड़ने की समस्या जारी रही, तो एयर क्वालिटी और बिगड़ जाएगी, जिससे निर्माण परियोजनाएं रोकी जा सकती हैं और स्कूलों की छुट्टियां घोषित की जा सकती हैं। ठंड के मौसम में प्रदूषण की समस्या और बढ़ने की संभावना है, इसलिए तैयारी आवश्यक है।
दिवाली पर उन्होंने लोगों से कम पटाखे जलाने और ग्रीन पटाखों का उपयोग करने का आग्रह किया। डॉ. सक्सेना ने कहा कि प्रदूषण से लगभग 90% फेफड़ों की बीमारियां होती हैं और छोटे बच्चों में भी इसके दुष्प्रभाव होते हैं।
उन्होंने नगर निगम को धूल-रोधी झाड़ियां लगाने और जगह-जगह वॉटर स्प्रिंकलर लगाने के लिए निर्देशित किया। इसके साथ ही, इलेक्ट्रिक वाहनों और सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
डॉ. सक्सेना ने कहा, “हमें मिलकर प्रदूषण के खिलाफ लड़ना होगा और स्वच्छ हवा के लिए प्रयासरत रहना होगा।”
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।