टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (23 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस ने बांग्लादेश में चोरी के मोबाइल फोन सप्लाई करने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली एनसीआर में लूट और चोरी की वारदातों में शामिल था।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी कमल मांझी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से ₹15,000 की राशि बरामद की है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि हाल ही में उसने अपने साथियों के साथ पैराडाइज कॉलोनी में चोरी की घटना को अंजाम दिया और कई अन्य लूट-डकैती की वारदातों में भी शामिल रहा है।
पुलिस का कहना है कि यह बदमाश चोरी के मोबाइल फोन को पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भेजता था। इसके अलावा, वह भारतीय नागरिकों का डाटा लीक कर रहा था, जिससे साइबर ठग लोगों के बैंक खातों को खाली कर रहे थे।
इस मामले में पहले भी तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस ने बताया कि यह गिरोह बांग्लादेश में चोरी के मोबाइल फोन भेजने के लिए जिम्मेदार है, और इस पर कार्रवाई जारी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।