टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (20 अक्टूबर 2024): शनिवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर-36 में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के नोडल अधिकारी सनी यादव ने निरीक्षण किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष सुजीत तिवारी ने बताया कि क्षेत्र में पेड़ों की कटाई लंबे समय से नहीं हुई है, जिसके कारण स्ट्रीट लाइट्स पेड़ों में दब गई हैं और सड़क पर अंधेरा रहता है। इसके अलावा, मलवे के ढेर जगह-जगह पड़े हैं, जिससे सेक्टर की सफाई प्रभावित हो रही है।
उपाध्यक्ष सुनील प्रधान ने गार्बेज संग्रहण की समस्या को उजागर करते हुए कहा कि गार्बेज गाड़ी समय पर नहीं आती, जिससे लोग कूड़ा-कर्कट सड़क पर फेंक देते हैं। इसके अलावा, सेक्टर में आवारा पशुओं की समस्या भी बनी हुई है। उन्होंने कमर्शियल प्लॉट्स के कारण सड़क पर जाम की स्थिति का भी जिक्र किया और दीपावली के मौके पर विशेष सफाई अभियान की मांग की।
नोडल अधिकारी सनी यादव ने आश्वासन दिया कि समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर मैनेजर विजेंद्र कुशवाहा, राजू शर्मा, सेनेटरी इंस्पेक्टर नीरज सिंह, मोहित त्यागी, मुकेश कुमार, मनोज शर्मा सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।