टेन न्यूज नेटवर्क
नोएडा (20 अक्टूबर 2024): युवा शक्ति – वाई एस एस फाउंडेशन ने ‘स्वच्छ करेंगे नहीं रुकेंगे’ (We won’t stop cleaning) के तहत ‘जल है तो कल है’ (Water is life) कार्यक्रम के अंतर्गत 160वां स्वच्छ यमुना मिशन (Clean Yamuna Mission) सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस अभियान का उद्देश्य यमुना नदी (Yamuna River) में बढ़ते प्रदूषण (pollution) और झाग की गंभीर समस्या के प्रति जागरूकता फैलाना था।
इस स्वच्छता अभियान में नदी के घाट से कूड़ा, प्लास्टिक (plastic), औद्योगिक कचरा (industrial waste), और मेडिकल वेस्ट (medical waste) सहित अन्य प्रदूषित सामग्री हटाई गई। वाई एस एस फाउंडेशन ने लोगों से अपील की कि वे यमुना को एक नदी के रूप में संरक्षित रखने के लिए आगे आएं और इसके आस-पास के क्षेत्र को प्रदूषण मुक्त करें।
वाई एस एस फाउंडेशन के अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने बताया कि संस्था पिछले तीन वर्षों से पर्यावरण संरक्षण (environmental protection) के प्रति प्रतिबद्ध है। इस दौरान उन्होंने 160 से अधिक स्वच्छता अभियान चलाए हैं, जिसमें हजारों लोगों ने भाग लिया है। सचिन ने कहा कि यमुना सफाई अभियान के माध्यम से 200 से अधिक सदस्यों ने समाज को यह संदेश दिया है कि सामूहिक प्रयासों (collective efforts) के बिना हमारी नदियों को सुरक्षित रखना संभव नहीं है।
इस अभियान में स्थानीय निवासी (local residents), छात्र (students), और विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल हुए। सभी ने मिलकर यमुना के किनारे सफाई की और प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता बढ़ाई। युवा शक्ति के इस प्रयास से यमुना को साफ करने और पर्यावरण की रक्षा (environmental conservation) करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे यमुना को स्वच्छ और सुरक्षित रखने के लिए निरंतर प्रयास (continuous efforts) करते रहेंगे।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन नोएडा महानगर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Attachowk.com : नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।