IHGF Delhi Fair 2024: विभिन्न हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन | India Expo Mart

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 अक्टूबर 2024): इंडिया एक्सपो मार्ट में आयोजित IHGF Delhi Fair 2024 में विभिन्न एक्जीबिटर्स ने अपने हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया। इस आयोजन में होम डेकोर, फर्नीचर, ज्वेलरी, बैग्स और अन्य हस्तशिल्प उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

टेन न्यूज के साथ बातचीत में डिलाइट्स क्राफ्ट की अनुश्री ने अपने फर्म की विशेषताओं के बारे में बताया कि, यह फर्म हैंडीक्राफ्ट से जुड़ा है, जिसमें वह खुद मैन्युफैक्चरिंग करती हैं। एक बड़ा स्टाफ यूनिट है जो इन उत्पादों को हाथों से बनाता है।
अनुश्री ने आगे बताया कि उनके पास क्रिस्टल और मोजियक की विशेष रेंज है, जिसमें हैंगिंग और एंटीक वर्क शामिल है। एक्जीबिशन के पहले दिन के रिस्पांस के बारे में पूछे जाने पर अनुश्री ने कहा कि पहले दिन की भीड़ अच्छी थी, लेकिन दूसरे दिन उतनी भीड़ नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य लोगों को उच्च गुणवत्ता वाले हैंडीक्राफ्ट उत्पाद प्रदान करना है।

मुरादाबाद स्थित सेलेक्ट इंटरनेशनल के एक्जीबिटर मोहम्मद नाजिम ने टेन न्यूज के साथ बातचीत में अपनी कंपनी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि हम होम डेकोर और होम फर्निशिंग में डील करते हैं और हमारे सभी उत्पाद हैंडमेड हैं। ये उत्पाद सेंड कस्टड होते हैं और यूरोप (Europe)और यूएस(U.S) की मार्केट के लिए कस्टमाइज्ड किए जाते हैं।नाजिम ने आगे बताया कि उनकी एक्सपेक्टशंस अच्छी हैं और EPCH ने प्रमोशन में अच्छा काम किया है। उन्होंने कहा,हमने विदेशों में लोगों के खेलने के शौक को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष उत्पाद बनाए हैं। ये उत्पाद अपने आप में बड़े और आकर्षक हैं। नाजिम ने कहा कि ओवरसीज खरीदार भी यहां खरीदारी के लिए आ सकते हैं।

एक्सपो मार्ट में आयोजित EPCH में सुशांत नाम के एक्जीबिटर ने अपनी कंपनी के बारे में बताया। उन्होंने कहा, हमारी कंपनी 2005 से एक्सपो मार्ट में परमानेंट है और हम पेपर लाइट के एक्सपोर्ट कंपनी हैं। हमारे डिजाइन स्कैंडिनेविया मार्केट में बहुत लोकप्रिय हैं। सुशांत ने आगे बताया कि उनके पास बहुत इन्नोवेटिव प्रोडक्ट्स हैं, जिनमें पोर्टेबल लाइट, टच सेंसर वाले लाइट और वॉल लैंप्स शामिल हैं। उन्होंने कहा,हमने पहली बार भारत में पोर्टेबल लाइट बनाई है, जो पहले चीन से इंपोर्ट की जाती थी। अपेक्षाओं के बारे में सुशांत ने कहा,कल का दिन बहुत अच्छा था, लेकिन ज्यादातर हमारे एग्जिस्टिंग बायर्स ही आए थे। आज का दिन भी अच्छा रहा है और नए खरीदार मिले हैं।सुशांत ने अपने खास पोर्टेबल लैंप्स के बारे में बताया, इसमें जो डिफ्यूजन बना है वह पेपर से बना है और इसमें टू वे टच सेंसर है, जो जादुई लगता है,ओर हम अपने कलेक्शन में वॉल लैंप्स भी लेकर आए हैं।

फिरोजाबाद स्थित अपनी कंपनी के बारे में आर्यन गोयल ने टेन न्यूज़ के साथ बातचीत में अपने अनुभव को साझा किया। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 30 साल से हैंगिंग लैंप्स, टेबल लैंप्स, एलईडी लाइट्स जैसी वस्तुओं का निर्माण और निर्यात कर रही है।आर्यन ने कहा, एक्सपो मार्ट में आयोजित इस इवेंट के दूसरे दिन हमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है और हमें अच्छे खरीदार भी मिल रहे हैं।उन्होंने EPCH के स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने इस आयोजन को बहुत अच्छे तरीके से आयोजित किया है।आर्यन ने इस पूरे कार्यक्रम को 10 में से 10 नंबर दिए और कहा, एक्सपो मार्ट के लोगों ने बहुत ही कड़ी मेहनत की है और यह एक सफल इवेंट आयोजित किया है। उन्होंने यहां के स्टाफ और खाने की सुविधा की भी प्रशंसा की।

श्री साइड यार्ड के एक्जीबिटर अवधेश अग्रवाल ने कहा कि एक्सपो मार्ट में आयोजित इस फेर में पूरे भारत के लिए बहुत अच्छा संदेश है। उन्होंने बताया कि विश्व मंदी के बावजूद इस फेर में बड़ी संख्या में खरीदारों का आगमन हुआ है और निर्यातकों के चेहरे पर खुशी है। अग्रवाल ने कहा,हमारे पास नए और विभिन्न प्रॉडक्ट्स हैं, जिनमें फर्नीचर, डेकोर, लाइटिंग, एसेसरीज और बाथरूम एसेसरीज शामिल हैं। हमारे उत्पादों में बरस अल्युमिनियम, सेंडस्टोन, ग्लास जैसे विभिन्न सामग्रियों का उपयोग किया गया है।उन्होंने मुरादाबाद को उत्पादन का केंद्र बताया और कहा, हमारे पास इन-हाउस यूनिट्स हैं जो हमें विभिन्न उत्पादों का निर्माण करने में मदद करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फेर में मिली अच्छी इंक्वायरी जल्दी ही ऑर्डर में बदल जाएगी।

स्फेरिकल डिजाइन के एक्जीबिटर देवराज दास ने बताया कि उनकी कंपनी ने एक्सपो मार्ट में होम डेकोर से जुड़ी विभिन्न चीजें प्रदर्शित की हैं। इनमें मेटल, ग्लास, एल्यूमीनियम, लकड़ी और रेसिन से बने उत्पाद शामिल हैं, जिनमें एनिमल फिगर्स और हुक्स भी शामिल हैं। दास ने कहा, हमने ट्रेंड्स को देखते हुए अपने एग्जीबिशन में रेसिंग के प्रोडक्ट्स भी रखे हैं। उन्होंने बताया कि उनकी कंपनी पिछले 15 साल से एक्सपो मार्ट में स्टॉल लगा रही है और हर बार उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगता है।दास ने अपने स्टॉल का पता बताया, “हमारा स्टॉल नंबर E-14/02 हॉल नंबर 7 में है।”उन्होंने उम्मीद जताई कि इस फेर में उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी और उनके उत्पादों को खरीदारों का अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

ग्रेटर नोएडा स्थित आर्य फैशन्स की एक्जीबिटर खुशबू सिंह ने बताया कि वह हर साल हैंड क्राफ्टेड ज्वेलरी और बैग्स का प्रदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा,मेरी अपेक्षाएं हमेशा उच्च रहती हैं और EPCH की मेहनत के कारण मेरी अपेक्षाएं पूरी होती हैं।खुशबू ने बताया कि उनकी कंपनी में इन-हाउस टीम है जो डिजाइनिंग और प्रोडक्शन का काम करती है। उन्होंने कहा, हमारी कंपनी सोशल और टेक्निकल कंबाइंड कंपनी है और हमारे सभी प्रोडक्ट हाथ से बने होते हैं।उन्होंने अपने प्रोडक्ट्स के बारे में बताया, हम नेकलेस, इयररिंग्स, ब्रेसलेट और अन्य ज्वेलरी आइटम्स बनाते हैं और साथ ही बैग्स भी बनाते हैं। हमारी ज्वेलरी की सबसे अनोखी बात है कि हम भारत के विभिन्न हिस्सों से कंपोनेंट्स इकट्ठा करते हैं, जैसे कि मुरादाबाद का मेटल, नगीना की लकड़ी, संभल का रेसीन और खुर्जा की चीनी मिट्टी।खुशबू ने कहा कि यह कार्यक्रम इंटरनेशनल खरीदारों के लिए आयोजित किया जाता है ताकि वे भारतीय उत्पादकों से मिल सकें और अपने ऑर्डर दे सकें।

एक्जीबिटर्स ने इस आयोजन को सफल बताया और कहा कि उन्हें अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने EPCH के स्टाफ को धन्यवाद दिया और कहा कि उन्होंने इस आयोजन को बहुत अच्छे तरीके से आयोजित किया है।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share