उत्तर प्रदेश सरकार का नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए बड़ा फैसला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (18 अक्टूबर 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भूमि क्षेत्रफल में वृद्धि को मंजूरी दी है। अब यह एयरपोर्ट 5000 हेक्टेयर से बढ़कर 6286.73 हेक्टेयर में विकसित होगा।

इस विस्तार के साथ, एयरपोर्ट के आसपास कृषि भूमि के बजाय औद्योगिक विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। यमुना सिटी के विभिन्न सेक्टरों में उद्योग और व्यावसायिक सुविधाएं स्थापित की जाएंगी, जैसे कि सेक्टर-8A से 8E तथा अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में।

कनेक्टिविटी के लिहाज से, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी का केंद्र बनेगा, जिसमें मेट्रो, एक्सप्रेसवे, नेशनल हाईवे, बुलेट ट्रेन और नहर मार्ग शामिल हैं। दिल्ली मेट्रो के माध्यम से सीधे एयरपोर्ट तक पहुंचना संभव होगा।

इसके अलावा, बुलेट ट्रेन सेवा दिल्ली-वाराणसी कॉरिडोर के तहत जेवर एयरपोर्ट के पास एक स्टेशन स्थापित करेगी। एयरपोर्ट यमुना एक्सप्रेसवे, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और एनएच 91 से भी जुड़ा होगा।

इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य चल रहा है, जिससे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देश-विदेश के एयरपोर्ट से उत्कृष्ट कनेक्टिविटी के साथ एक प्रमुख स्थान बनेगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share