ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर जलजमाव होने के कारण बिगड़े हालात

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23/09/2022): आजकल चारों तरफ बारिश का मौसम छाया हुआ है। तेज हवाओं के साथ 2 दिन से लगातार बारिश हो रही है। और इस बारिश ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की असलियत बयां कर रही है।

जहां ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण शहर में जल निकासी की पूर्ण व्यवस्था की बात करता है। वहीं अब 2 दिन की बारिश से ग्रेटर नोएडा की सड़कों का नज़ारा गंगा-जमुना के घाट के जैसा नजर आ रहा है। जिससे लोगों को यात्रा में आवाजाही करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। कार, मोटरसाइकिल व अन्य वाहन चलाने वालों के साथ साथ पैदल चलने वाले यात्रियों को ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सड़कों पर जलभराव होने से सड़कों पर गड्ढों का पता भी नहीं चल रहा है। जिसके कारण हादसे हो सकते हैं।

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में यह पहली बार नहीं हुआ कि जब 1 या 2 दिनों की बारिश से शहर की सड़कों पर जलभराव हो गया है। शहर की हर बार की बारिश में सड़कों पर जलभराव होता हैं, और जो लोगो की परेशानी का कारण बनता है। फिर भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सड़कों पर जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं कर रहा है।

Share