ड्रेन में डैमेज होने के कारण सेक्टर में कई जगहों पर है भारी जलजमाव की समस्या

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23/09/2022): पिछले 2 दिनों से तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है। 2 दिनों की बारिश में ग्रेटर नोएडा शहर की सड़कों पर जगह जगह जलभराव हो रहा है। जिसके कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण सड़कों और सेक्टरों में जलभराव की समस्या को गंभीरतापूर्वक नहीं ले रही है।

टेन न्यूज नेटवर्क को एडवोकेट आदित्य भाटी ने बताया कि वर्षा की कारण हमारे सैक्टर पी-3 में चारों तरफ़ जल भराव की स्थिति है। क्योंकि सेक्टर में ड्रेन बहुत पहले से कई जगह से डैमेज है, और लगभग 1 वर्ष बीतने के बाद भी हालत जस का तस पड़ा है।

आगे उन्होंने कहा कि सेक्टर में जलभराव होने का एक और मुख्य कारण है, कि जो मुख्य नाला है जिसमें सभी ड्रेन लाइन पानी को छोड़ती है, वह हमारे सेक्टर से थोड़ा ऊंचा है तो ऐसी स्थिति में सेक्टर की स्थिति और ज्यादा गंभीर हो जाती है।।

Share