टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (12 अक्टूबर 2024): ग्रेटर नोएडा के सेक्टर गामा-2 स्थित Advanced Physiotherapy & Rehabilitation Centre (APRC) ने 11 अक्टूबर 2024 को पेरिस पैरालंपिक 2024 के पदक विजेता खिलाड़ियों का सम्मान समारोह आयोजित किया। इस भव्य समारोह में खिलाड़ियों का स्वागत ढोल-नगाड़े और फूल-मालाओं के साथ किया गया।
APRC के चेयरमैन डॉ. रविंद्र कुमार ने कहा, “इस साल भारतीय खिलाड़ियों ने 29 पदक जीते हैं, जिससे देश का मान बढ़ा है।” समारोह में अनेक पदक विजेता खिलाड़ियों जैसे नवदीप, योगेश कथुरिया, प्रणव सुरमा, नीरज यादव, साक्षी कसाना, सुंदर गुर्जर और अशोक को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में कई चिकित्सक और विशेषज्ञ, जैसे डॉ. विपिन, डॉ. शिव कुमार, नितिन कुमार और संजय भाटी, भी शामिल हुए।
नीरज यादव की प्रेरणादायक कहानी
एशियन गोल्ड मेडलिस्ट पावरलिफ्टर नीरज यादव ने टेन न्यूज़ से बातचीत में अपने संघर्ष और सफलता की कहानी साझा की। उन्होंने कहा, “व्हीलचेयर पर रहते हुए कई समस्याएं आती हैं। मेरे पिता ने मुझे हमेशा मोटिवेट किया और कहा कि जो भी करना है, उसके लिए प्रयास करिए। आज जो कुछ कर पाया, वह अपने परिवार की बदौलत है।”
नीरज ने अपने दोस्तों के महत्व को भी उजागर किया: “यदि आपके पास सच्चे दोस्त हैं, तो आप किसी भी मंजिल को पार कर सकते हैं।”
अपने संघर्ष के बारे में उन्होंने कहा, “मैं 7 साल का था जब मेरे पैरों में समस्या आई। तब 90% लोगों ने इसे नेगेटिव समझा। लेकिन नेगेटिविटी पर ध्यान न देते हुए, सकारात्मकता की ओर बढ़ना चाहिए।”
एशियन गेम्स का अनुभव
नीरज ने एशियन गेम्स के अनुभव को साझा करते हुए कहा, “शारीरिक रूप से बलवान दिखाना हमेशा अच्छे प्रदर्शन की पहचान नहीं है।”
APRC का धन्यवाद करते हुए उन्होंने कहा, “हर खिलाड़ी के जीवन में चोट लगना स्वाभाविक है। यहां खिलाड़ियों को बहुत अच्छे तरीके से ट्रैक किया जाता है।”
इस समारोह ने नीरज जैसे खिलाड़ियों की संघर्ष और सफलता की कहानी को उजागर किया, जो न केवल उनके लिए बल्कि सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।