श्री धार्मिक रामलीला मंचन सेक्टर पाई में नारद मोह की लीला से हुआ शुभारंभ

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 अक्टूबर 2024): श्री धार्मिक रामलीला कमेटी के तत्वाधान में गोस्वामी सुशील जी महाराज के दिशा निर्देशन में रामलीला का मंचन राजस्थान के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। रामलीला मैदान ऐच्छर पाई सेक्टर में शुक्रवार, 4 अक्टूबर के मंचन में मुख्य अतिथि गजेन्द्र मावी, जिला अध्यक्ष भाजपा, सुनील चावड़ा जी वरिष्ठ भाजपा नेता, पंकज मावी वरिष्ठ समाज सेवी रहे और आज के मंचन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ शुरू हुआ।

आज के महत्वपूर्ण लीलाओं में नारद मोह की लीला में नारद जी ने भगवान श्री राम अवतार की लीलाओं को आकार देने का काम किया कैसे प्रभु की सहयोगी बानरी सेना बनी इसकी नींव रखी। लंका अधिपति रावण के अत्याचारों से पूरा त्रिभुवन कैसे त्रस्त था उसके अत्याचारों से समस्त त्रिभुवन वासी हर पल कैसे भगवान को याद करने लगे थे देवा सुर संग्राम के बाद चाहे पृथ्वी हो चाहे देव हों सबके अधिकार स्वयं रावण ने अपने हाथों में ले रखा था सभी उसके अधीन होकर अपना कर्म कर रहे थे। इन अद्भुत और पवन लीलाओं का सभी क्षेत्रवासियों ने आज आनंद लिया और अपने जीवन को धन्य बनाया।

सत्य ही श्री राम हैं और श्री राम ही सत्य हैं।

सनातन संस्कृति और आधुनिक तकनीक के मिश्रण के साथ अद्भुत बहु मंचीय ध्वनि एवं प्रकाश प्रस्तुति के साथ भक्तों ने आज की सभी कथाओं का भरपूर आनंद लिया और सब ने भगवान श्री राम का पूरे परिसर में जयकारा लगाकर पूरे परिषर को श्री राम मय कर धन्य कर दिया। जय श्री राम।

इस अवसर पर संस्था के संस्थापक गोश्वामी सुशील जी महाराज, राजकुमार नागर,पंडित प्रदीप शर्मा, शेर सिंह भाटी, संरक्षक हरवीर मावी,नरेश गुप्ता,सुशील नागर, बालकिशन सफीपुर,सतीश भाटी, यशपाल भाटी,अध्यक्ष आनन्द भाटी,महासचिव ममता तिवारी,कोषाध्यक्ष अजय नागर, मिडिया प्रभारी धीरेंद्र भाटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश शर्मा बदौली, सुभाष भाटी, उमेश गोतम, पवन नागर, विजय अग्रवाल, रोशनी सिंह, चेनपाल प्रधान, मनोज गुप्ता प्रवीण भाटी, सत्यवीर सिंह मुखिया, सुनील बंसल जितेंद्र भाटी फायर प्रधान श्री पी शर्मा रकम सिंह योगेंद्र नगर अतुल आनंद वीरपाल मावी ज्योति सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।।


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share