बालक इंटर कॉलिज में बड़ी धूमधाम से मना स्वत त्रंता दिवस

नोएडा : 15 अगस्त, 2016 को प्रधानाचार्य डॉ. नीरज टंडन ने विद्यालय के प्रांगन में ध्वजारोहण कर समस्त विद्यार्थियों के साथ राष्ट्रगान गया और चारों सदनों के छात्रों ने मार्च पास्ट कर प्रधानाचार्य को सलामी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत से पहले मुख्य अतिथि मनोज कुमार सैनी (मुख्य चिकित्सक परामर्शदाता, मुजफ्फरनगर) का स्वागत करते हुए बैज लगा कर सम्मानित किया गया। इसके बाद कक्षा 3 से 5 तक के छात्रों ने समूह गान प्रस्तुत किया। “दे दी हमे आज़ादी बिना खड़ग बिना ढाल” इस गीत को अपनी प्यारी मधुर सुरीली आवाज़ में गा कर सभी का दिल जीत लिया। तत्पश्चात कक्षा 11 के विज्ञान वर्ग के छात्र सौरभ सिंह ने स्वतंत्रता दिवस पर अपना अभिभाषण सभी के सम्मुख प्रस्तुत किया। अपने भाषण में सौरभ ने आज़ादी के लिए अपना सर्वस्व बलिदान कर देने वाले महान शहीदों को श्रद्धांजलि दी और उनके योगदानों से विस्तार से परिचित कराया। कक्षा 9 के छात्र ध्रुव ने “आओ हम सब मिलकर बोलें, जय-जय वीर जवानों की , भारत के अमर शहीदों की जय भारत के परवानों की” नामक गीत की अनोखी प्रस्तुति दी। इसके बाद किक बॉक्सिंग कोच ललित शर्मा के कुशल नेतृत्व व देखरेख में कक्षा 11 के आकाश यादव, प्रवीण कुमार, कुनाल, आकाश कुमार, राहुल प्रजापति और पिंटू शर्मा ने “”Jump Rope”, “Human Flag”, “180 Push-ups” “3 Claps Push-ups” और “Superman Stropian Stair” इन सभी की जाबांज कलाकारी दिखा कर वहां उपस्थित सभी दर्शकों को दांतों तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति में सीनियर विंग के छात्रों ने वाद्य यंत्रों का प्रयोग कर बेहतरीन लय ताल और संयोजन में संस्कृत भाषा में सामूहिक रूप से “वन्दे मातरम्” गीत पेश किया। इस अवसर पर वार्डन शेनाज़ जेहरा जैदी ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए परिश्रम करने की महत्ता के बारे में बताते हुए जीवन में अनुशासन का भी महत्व समझाया।

Share