एसएसपी लव कुमार ने एण्टी एक्सोटाॅर्शन सैल और सर्विलांस सैल गौतमबुद्धनगर को प्रशस्ति पत ्र देकर सम्मानित किया है

गौतमबुद्दनगर जिले के एस एस पी लव कुमार ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कुख्यात इनामी बदमाशों को पकड़ने वाली एण्टी एक्सोटाॅर्शन सैल और सर्विलांस सैल गौतमबुद्धनगर को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है । प्रशस्ति पत्र एण्टी एक्सोटाॅर्शन सैल और सर्विलांस सैल गौतमबुद्धनगर के इंचार्ज अजय कुमार शर्मा, एच सी पी धूमसिह, एच सी पी तेजपाल सिंह, कास्टेबल बिशन मावी, सुबोध कुमार, वरूणवीर सिंह, अमित शिशौदिया, भारत कुमार, बालेन्द्र सिंह (सभी एण्टी एक्सोटाॅर्शन सैल) कास्टेबल विनय कुमार, आदिल जैदी, विनित कुमार, परमेश कुमार, शोभित कुमार (सभी सर्विलांस सैल ) को संयुक्त रुप से दिया गया । इन दोनों टीमों ने अपने इंचार्ज अजय कुमार शर्मा के नेतृत्व में पहली सफलता थाना जेवर पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 194/2017 भारतीय दण्ड संहिता की धारा 147,148,332,353,224,225 के वांछित आरोपी और 5 हजार रुपये के इनामी वीरेन्द्र गुर्जर पुत्र भीमपाल सिंह निवासी ग्राम झुप्पा थाना जेवर जनपद गौतमबुद्धनगर को उसके ग्राम से 22 जून 2017 को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की थी। उक्त अपराधी बहुत शातिर किस्म का होने के साथ बड़ा खनन माफिया था । जिसकी गिरफ्तारी पर एस एस पी गौतमबुद्धनगर ने 5 हजार रुपये का इनाम रखा था । टीम द्वारा इसकी गिरफ्तारी करने के सराहनीय कार्य के लिए एस एस पी द्वारा टीम को प्रशस्ति पत्र दिया गया । टीम द्वारा दूसरी सफलता गौतमबुद्धनगर के कुख्यात गैंगस्टर और गैंगलीडर रणदीप भाटी उर्फ रणदीप रिठौरी गैंग के सक्रिय सदस्य शार्प शूटर 15 हजार रुपये के इनामी अमन त्यागी उर्फ माया त्यागी पुत्र धनेश त्यागी निवासी थाना व ग्राम छपार जनपद मुजफ्फरनगर को 9 जुलाई 2017 को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया । अमन त्यागी बिल्डरों, व्यापारियों और किसानों को डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी वसूला करता था। इस सराहनीय कार्य के लिए टीम को 15 हजार रुपये के नगद इनाम से पुरस्कृत किया गया । और टीम द्वारा इस उत्कृष्ट कार्य के लिए एस एस पी गौतमबुद्धनगर ने उनको दूसरा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया इन टीमों की सक्रियता और इनके द्वारा किये जा रहे लगातार सफल आपरेशनों की वजह से गौतमबुद्धनगर जिले मे रंगदारी और अपहरण के मामलों में भारी कमी आयी है। इन दोनों टीमों ने संयुक्त रूप से और भी दो दर्जन से अधिक सफल आपरेशन को अंजाम दिया है । इनके द्वारा सफल घटनाओं अनावरण के लिए 15 अगस्त को एण्टी एक्सोटाॅर्शन सैल के इंचार्ज अजय कुमार शर्मा और टीम को दो सदस्य एच सी पी तेजपाल सिंह व कास्टेबल वरूणवीर सिंह को डी जी पी उत्तर प्रदेश की तरफ से प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया था ।

Share