यमुना प्राधिकरण ने मनाई महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (2 अक्टूबर 2024): आज, 02 अक्टूबर 2024 को यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155वीं और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 110वीं जयंती बड़े श्रद्धा के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ. अरुण वीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी, ने सभी उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर दोनों महानुभावों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. सिंह ने अपने संबोधन में सभी को महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महात्मा गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो तैने कहिये जो पीर परायी जाने रे” की विशेषता को उजागर करते हुए कहा कि अगर हम अपने कार्यों और व्यवहार में इस भजन की पंक्तियों को अपनाएं और प्राधिकरण में आने वाले सभी आगंतुकों, आवंटियों, कृषकों आदि की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से करें, तो यही इन महापुरुषों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इसके साथ ही, उन्होंने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी और कार्यों के प्रति उनकी ईमानदारी के सिद्धांतों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर डॉ. सिंह के अलावा कपिल सिंह (अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी), शैलेंद्र भाटिया (विशेष कार्याधिकारी), शैलेंद्र कुमार सिंह (विशेष कार्याधिकारी), एके सिंह (महाप्रबंधक परियोजना), बिशम्बर बाबू (महाप्रबंधक वित्त), अशोक कुमार सिंह (उप महाप्रबंधक वित्त), डिप्टी कलेक्टर श्रीमती रेणुका दीक्षित, अजय शर्मा, अरशद, नंदकिशोर सुंदरियाल, राजबीर, पीपी सिंह और अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share