UPITS 2024: CLM Public School की प्रिंसिपल रीना गुप्ता ने कहा – ऐसे आयोजन काफी प्रेरक होते हैं

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (27 सितंबर 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) ने बुधवार,25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट(India Expo Mart) में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show) के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ किया। पांच दिवसीय इस आयोजन में अलग अलग क्षेत्र के लोग भाग ले रहे हैं। स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं भी देखने और घूमने आ रहे हैं।

इसी कड़ी में टेन न्यूज की टीम ने सीएलएम पब्लिक स्कूल (CLM Public School) की प्रिंसिपल रीना गुप्ता (Reena Gupta) से बात की और उन्होंने इस बातचीत के दौरान बताया कि,बच्चो ने पहली बार इंटरनेशनल ट्रेड शो विजिट किया है और सभी बच्चें बहुत उत्साहित हैं। कुछ नई चीजों को देखने और सीखने की ललक है। उन्होंने UPITS में आकर बहुत कुछ नया सीखा भी है। ग्रेटर नोएडा में यह इंटरनेशनल ट्रेड शो जैसे एग्जीबिशन का आयोजन होना बहुत ही प्रेरक है क्योंकि यह एग्जीबिशन में उद्योग से लेकर शिक्षा जगत, हैंडीक्राफ्ट जैसे बड़े पवेलियन शामिल हैं और हमारे बच्चों ने सभी पवेलियन को उत्साहित होकर विजिट किया है। वाकई इस तरह के आयोजन से बच्चों को बहुत कुछ नया सीखने में मदद मिलती है।आगे प्रिंसिपल रीना गुप्ता ने कहा कि मैं अपने पूरे स्कूल, फैकल्टी (Faculty)और बच्चों की तरफ से धन्यवाद देती हूं पीएम नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस तरह के ट्रेड शो का आयोजन करने के लिए जिससे बच्चों को इतना कुछ सीखने को मिला।

टेन न्यूज नेटवर्क की टीम ने सीएलएम पब्लिक स्कूल(CLM Public School) ग्रेटर नोएडा के बच्चों से भी बातचीत की बच्चों ने बताया कि उन्हें यहां एग्जीबिशन में घूम कर बहुत ही अच्छा लगा है। यहां उन्हें बहुत कुछ नया सीखने और देखने को मिला है, और बच्चों ने कहा कि उन्हें मुख्य रूप से हैंडीक्राफ्ट(Handicraft) और IDVB Recycling वाली स्टॉल्स सबसे ज्यादा अच्छी लगी। बच्चो में यह उत्साह और आनंद देख कर बहुत ही खुशी हुई, यह नन्ही मुस्कुराहटें भारत का भविष्य है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share