टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (27 सितंबर 2024): उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़(Vice President) ने बुधवार,25 सितंबर को ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट(India Expo Mart)में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो (UP International Trade Show)के द्वितीय संस्करण का शुभारंभ किया। New Holland भी UPITS पैवेलियन में शामिल है। New Holland का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है क्योंकि यह भारत की जड़ों से जुड़ा हुआ है, जो जड़े हम मजबूत बनाती है।ग्रामीण इलाकों के कृषि में आज भी ट्रैक्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।
आदित्य घिल्डियाल ने टेन न्यूज के साथ बातचीत में बताया कि यह सेकंड इंटरनेशनल(2nd International)आयोजन है। ग्रेटर नोएडा किसान डॉमिनेटेड सिटी है, किसान बढ़ चढ़ कर आ रहे हैं और जो किसान आ रहे हैं वो यहा के पूंजीपति किसान हैं और सबसे अच्छी बात है कि जिन लोगों ने केवल छोटे ट्रैक्टर देखे हैं उन्हें बड़े ट्रैक्टर देखने का यह मौका मिला है और बड़े ट्रैक्टर को देखकर उनके मन में बहुत सारे सवाल उठते हैं कि इसकी उपयोगिता क्या है? जिनके कृषि क्षेत्र बड़े है, उन्होंने इसमें निवेश कर रखा है। यह इनके लिए उपयोगी साबित हो रहे है।किसान बेहद उत्साहित है और वर्ड टू माउथ (word to mouth) का प्रयोग हो रहा है। यहां बुलंदशहर, मेरठ से किसान मुआयना करने आ रहे हैं।
अन्नदाता को NEW HOLLAND की तरफ से अनेक सुविधाएं दी जा रही है , जिसमे राउंड व्हीलर (Round Wheeler) की एक नई सुविधा शामिल हुई है,इसका रोल बेल्ट (ROLL-BELT)150 है,यह लगभग 800किलो का पराली की गठरी बना देता है। कृषि अवशेष का पराली बायो सीएनजी(Bio CNG) प्लांट जहां पर बायोगैस(Biogas) बनती है वहां इस्तेमाल होती है। इलेक्ट्रिकल जेनरेशन प्लांट (Electrical generation plant)में फ्यूल(Fuel)के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। आने वाले समय में देश के हर एक जिले में एक बायोगैस का प्लांट लगने जा रहा है और वहां पर इस पराली का इस्तमाल करके बायोगैस उत्पादन होगा।
अन्नदाता को यह सौगात NEW HOLLAND के द्वारा दी जा रही है, और इसमें पराली की समस्याओं का भी निदान हो जाएगा।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।