जेवर में लूट हत्या एव बलात्कार जांच, जल्द ग िरफ़्तारी हेतु उद्योग व्यापार मंडल ने डीएम को सौपा ज्ञापन

ग्रेटर नोएडा- जेवर क्षेत्र मे हुई लूट, हत्या एवं बलात्कार की उच्चस्तरीय जांच एवं जल्द गिरफ्तारी हेतु आज उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नोएडा इकाई द्वारा आज जिला अधिकारी गौतम बुद्ध नगर बी0एन0 सिंह को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष नरेश कुच्छल ने कहा कि यमुना एक्सप्रेसवे मे हुई लूटपाट,हत्या एवं महिलाओं के साथ हुए बलात्कार की घटना ने जिले ही नही अपितु पूरे उत्तर प्रदेश को दहला दिया है। कानून व्यवस्था पूरे प्रदेश मे बद से बत्तर हो गई हो गई व्यापारी सहित पूरे प्रदेश की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है । चंद्रप्रकाश गौड़ ने कहा कि मथुरा मे हुए सराफा व्यापारियों के नर संहार ओर लूट पाट से प्रदेश के व्यापारी वैसे ही भयभीत है ओर अब इस कुकृत्य की वजह से सभी का विश्वास कानून व्यवस्था से उठता जा रहा है। पिछले दो (2) माह मे प्रदेश का आपराधिक ग्राफ निरंतर बढ़ता ही जा रहा है । उद्योग मंच के अध्यक्ष अजय मल्होत्रा ने जिला अधिकारी महोदय से नम्र निवेदन है कि जिले की सुरक्षा हेतु कड़े से कड़े कदम उठाए जाएं और यदि एक सप्ताह के अंदर जेवर क्षेत्र की घटना मे लिप्त अपराधी नही पकड़े जाते तो उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल आंदोलन का रूख करने को विवश हो जाएगा। इस अवसर पर उद्योग मंच महासचिव के0 के0 कालिया, आर0 के0 रेवाड़, अध्यक्ष साप्ताहिक बाज़ार विनोद नामदेव, अध्यक्ष साप्ताहिक बाज़ार समिति सुनील यादव, दिनेश सिंह, वरिष्ठ महामंत्री राजकुमार गोयल, अध्यक्ष शहीद भगत सिंह सेवा समिति सोनू यादव, राकेश गुप्ता, मो0 तस्लीम, साहिल खान, अर्जुन प्रजापति, महामंत्री राकेश गुप्ता,मो0 नौशाद असगर अली, रोहतास कुमार सहित भारी संख्या मे व्यापारी मौजूद रहे ।

Share