Greater Noida West की सोसाइटी के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा वेस्ट (15 सितंबर 2024): ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के सेक्टर -2 स्थित इरोज सम्पूर्णम सोसायटी (Eros Sampoornam Society) में रविवार को दूसरे सप्ताह भी निवासियों ने बिल्डर मेसर्स अजय इंटरप्राइजेज ((Builder M/s Ajay Enterprises) के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया। धरना में सभी निवासियों सहित अध्यक्ष दीपांकर कुमार, उपाध्यक्ष नवनीत जुनेजा एवम सचिव सरिता तिवारी सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।

सोसायटी से मिली जानकारी के अनुसार सुबह करीब 11 बजे सम्पूर्णम सोसाइटी के निवासी योगेंद्र तोमर एवं एसपी भट ने अध्यक्ष दीपांकर कुमार को सूचना दी कि स्टैंडबाय फीडर के इलेक्ट्रिकल पैनल की चोरी होने की सूचना मिली है। पूरा का पूरा पैनल खाली पड़ा हुआ था। तत्काल एक निवासी पंकज चौधरी ने 112 पर कॉल करके इसकी सूचना दी और पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आकर देखा और मैनेजर बबिश कुमार एवं जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता को फ़ोन किया। बबिश कुमार एवं दीपक गुप्ता दोनों ने कोई भी बात नहीं बताई। सभी सोसायटी निवासी बिसरख थाना जाकर शिकायत दर्ज करवाया। थाने में शिकायत नहीं लिखी गयी और जाँच पड़ताल का आश्वासन दिया।

फिर निवासियों ने बिल्डर के सेल्स ऑफिस के पास शांति रूप से धरना प्रदर्शन किया। और इस चोर को पकड़ने के साथ-साथ, बिल्डिंग कि मरम्मत करवाने, लिफ्ट की हालत को सुधारने, बेसमेंट की लीकेज को ठीक करवाने एवं तमाम रख रखाव को ठीक करवाने के साथ -साथ जीएम कमर्शियल दीपक गुप्ता एवं एस्टेट मैनेजर बबिश कुमार को हटाने की मांग की। निवासियों का कहना है कि पता नहीं और भी कितनी चीजें चोरी हुई होंगी और उसका पता नहीं है।

प्रदर्शन में दुर्गेश खंडेलवाल,जगजीवन राम, सुनीत मल्होत्रा, कृष्ण कांत, प्रमोद, पंकज झा, प्रेम पटेल, अमित यादव, सुरेश मौर्य, सुधीर सिन्हा, राजर्षि, विशाल मेहता, राजीव रंजन, अशोक यादव, अभिषेक कुमार, राजीव कुमार, चन्दन कुमार, अनिल मेहरा, सुरजीत एवं कई और निवासी शामिल रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share