टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (09 सितंबर 2024): सोमवार, 9 सितम्बर को भाजपा जिला कार्यालय (BJP District Office) पर क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेंद्र सिसोदिया (Satyendra Sisodia) ने भाजपा सरसता महाभियान को लेकर सदस्यता अभियान की कोर टीम के साथ समीक्षा की । भाजपा ज़िला कार्यालय पर बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष गजेन्द्र मावी (Gajendra Mavi) ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री योगेश चौधरी (Yogesh Chaudhary) ने किया।
बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय अध्यक्ष सतेन्द्र सिसोदिया ने कहा कि 11 सितम्बर से 17 तक सभी जन प्रतिनिधि, सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिला नगरपालिका अध्यक्ष, सभासद, समस्त ज़िला इकाई मंडल इकाई, युवा मोर्चा, महिला मोर्चा, ओबीसी मोर्चा, अल्पसंख्यक मोर्चा, प्रकोष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ता विशेष बूथ अभियान के तहत प्रत्येक अपने अपने बूथ पर 200 लोगों को सदस्यता कराने के कार्य में लगेंगे। जिले के सभी बूथों पर सदस्यता अभियान चलाना है और उन्होंने कहा कि आज देश में देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) के नेतृत्व में देश आगे बढ़ रहा है और प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी (CM Yogi) के नेतृत्व में प्रदेश की जनता के लिये जन कल्याणकारी योजनाओं से कार्य पूर्ण हो रहे है। सरकार और संगठन के विषय में जाकर जनता को बताने का कार्य कर जनता के कार्यों में अपनी सहभागिता निभाते हुए कार्य करायें।
जिलाध्यक्ष गजेन्द्र मावी ने कहा कि संगठन के लक्ष्य को हम सब कार्यकर्ता मिलकर पूरा करेंगे और सभी कार्यकर्ता ज़िले में सदस्यता अभियान चलाकर ऐतिहासिक रिकॉर्ड सदस्यता भाजपा गौतमबुद्ध नगर से करायेगी।
इस अवसर पर मुख्यरूप से जिला महामंत्री योगेश चौधरी, धर्मेन्द्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सेवानन्द शर्मा, पूजा गंगानिया, मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य, सचिन शर्मा, गुरुदेव भाटी, हरिदत्त शर्मा, संजय भाटी, रवि जिन्दल, सतीश भाटी, राजीव सिंघल, मुकेश चौहान, महेंद्र नागर, सरफ़राज़ अली, मनीष भाटी बीडीसी आदि दर्दनाक कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।