GL Bajaj में कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन

ग्रेटर नॉएडा स्थित जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट (जीएलबीआईटीएम) के छात्रों ने इतिहास रच दिया है। इस वर्ष कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में टीसीएस जैसी विश्व स्तरीय कंपनी द्वारा 109 प्रतिभाशाली जीएलबीयन छात्रों को चुना गया है। कंपनी की चयन टीम ने बेहद बारीकी से इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कोर्सों के छात्रों का शैक्षणिक और रिसर्च गुणवत्ता की गहन परीक्षा एवं वैश्विक मानदंडों के आधार पर निरीक्षण किया। समूह के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने दिखाया है कि दृढ़ता और उत्कृष्टता के साथ, कुछ भी संभव है। हमें उनकी उपलब्धियों पर गर्व है और उन्हें टीसीएस के साथ अपनी पेशेवर यात्रा शुरू करते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं। सीईओ कार्तिकेय अग्रवाल ने कहा कि यह चयन कॉलेज की शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रतीक है।” हम अंतरराष्ट्रीय स्तर की शैक्षणिक तकनीकों का उपयोग अपने छात्रों के लिए कर रहे। जीएल बजाज देश में तेजी से उभरते शिक्षण संस्थानों में शामिल है, अंदाजा इस बात से लगाया सकता है कि संस्थान ने नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क सहित नैक, एनबीए, आरीया जैसे तमाम राष्ट्रीय मानक हासिल किए हैं।

Share