ग्रेटर नोएडा: सोसाइटी में काम करते समय दसवीं मंजिल से गिरकर दो मजदूर की मौत, जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज़ नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 मई 2024): ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में काम करते समय दो व्यक्ति की 10वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई। वहीं मौके पर पुलिस ने पहुंचकर दोनों व्यक्तियों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की पहचान नाजिम उम्र 35 वर्ष और रजाबुल उम्र 35 के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा इस मामले पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी अनुसार शुक्रवार, 10 मई को थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत वरुण हाइट्स के एफ टावर में कार्य कर रहे नाजिम पुत्र मोहर्रम अली निवासी गांव अवधपुरी मिस्त्री टोला थाना अवधपुरी जिला कटिहार बिहार उम्र 35 वर्ष व रजाबुल पुत्र लतीफपुर रहमान सोनपुर बारसोई कटिहार बिहार उम्र 35 टावर में दसवीं मंजिल पर काम कर रहे थे। लेकिन दुर्घटनावश दोनों दसवीं मंजिल से नीचे गिर गए और दोनों की मृत्यु हो गई। पुलिस द्वारा पंचायतनामा की कार्यवाही कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share