टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (15 नवंबर, 2024): ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के भीखनपुर गांव में ट्रैक्टर निकालने के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें युवक कुलदीप उर्फ कमल की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मामले के मुख्य आरोपियों निखिल और नितिन के साथ मुठभेड़ की, जिसमें दोनों आरोपियों को गोली लगी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
विवाद की शुरुआत ट्रैक्टर निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद से हुई। मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग कर दी, जिसमें कमल की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव बढ़ गया और ग्रामीण आक्रोशित होकर कोतवाली पहुंच गए।
पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी और उन्हें रबूपुरा क्षेत्र में छिपे हुए पाया। घेराबंदी के दौरान पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दोनों आरोपियों को गोली लगी।
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह थाना रबूपुरा क्षेत्र में भीखनपुर गांव में सूचना प्राप्त हुई कि दो पक्षों के बीच में ट्रैक्टर निकालने को लेकर एक विवाद हुआ था। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष में गोली चलाई, इसमें तीन रूप घायल हुए थे। जिनको उपचार के लिए जेवर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनकी स्थिति अभी सामान्य है, इसमें एक व्यक्ति है कमल जिसके पेट में गोली लगी थी, उसको यथार्थ हॉस्पिटल में भेजा गया था जहां उसकी मृत्यु हो गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। और इसमें लगातार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगातार निर्देश प्राप्त हो रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटना स्थल का भी निरीक्षण इसमें किया गया है। इसमें तीन टीम गठन किया गया है, जो आरोपी हैं उनकी लगातार तलाशी चल रही थी, जिसमें पुलिस ने दो आरोपी नितिन पुत्र पप्पू, निखिल पुत्र भूरा को रुस्तमपुर बंबा को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तारी हुई है। दोनों आरोपियों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया बाकी अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।