विश्व हिंदू परिषद षष्टी पूर्ति समापन कार्यक्रम का शहीद भगत सिंह इंटर कालेज में हुआ आयोजन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (02 सितंबर 2024): 01 सितंबर दिन रविवार को विश्व हिन्दू परिषद का षष्टी पूर्ति समापन कार्यक्रम शहीद भगत सिंह इंटर कालेज रोजा जलालपुर मंगल पांडे प्रखंड (Shaheed Bhagat Singh Inter College Roza Jalalpur Mangal Pandey Block) जिला गौतमबुद्ध नगर (District Gautam Buddha Nagar) मे संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास विभाग मंत्री, जिला अध्यक्ष विनय, कार्यक्रम अध्यक भंवर सिंह, मुख्य अतिथि सुखबीर, महिला अतिथि पुष्पा (राष्ट्रीय सेविका समिति), प्रखंड अध्यक्ष शैंकी, संत समाज से महामंडलेश्वर सुबोधानंद महाराज, गिरिराज महाराज और धर्म जागरण से धर्म वीर जी थे।

दीप प्रज्वलन , आचार पद्वति और सरस्वती वंदना से इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई और अतिथि गणों का सम्मान किया। बच्चो और बड़ों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम किए, जिसमे शिव तांडव स्रोत, हम है वीर शिवा के वंशज, समरसता मंत्र,देश हम देता है सब कुछ कुछ कार्यक्रम तथा और कार्यक्रम भी हुए।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता विकास ने हमे विश्व हिन्दू परिषद के बारे में बताया और समाज का जन जागरण किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को बाहर निकलकर व्यायाम करना होगा। बेटियो को बताना होगा संस्कृति संस्कार हमारे क्या है बेटियां शक्ति की पूजा कैसे करे।

मुख्य अतिथि सुखबीर ने सामरिक समरसता और धर्मांतरण पर प्रकाश डाला। महिला अतिथि पुष्पा ने रानी दुर्गावती, राजमाता अहिल्या बाई होलकर और लव जिहाद के बारे में समाज का जन जागरण किया। पुष्पा ने समाज और सरकार से लव जेहाद रोकने के लिए और अधिक कठोर कानून बनाने पर जोर दिया ताकि बेटियां सुरक्षित हो सके। और बेटे और बेटियो को अपनी मान मर्यादा संस्कृति पर चलने का संदेश दिया।

उसके बाद संत समाज ने हमे आशीर्वचन दिए और हिन्दू समाज को संदेश दिया की वंचित समाज को गले से लगाना होगा तभी धर्म परिवर्तन रुकेगा भेदभाव दूर कर सबका सम्मान करना होगा हिन्दू का मतलब दूसरो की हिंसा न करने वाला होता है। जीवो पर भी दया करना होता है।
कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री भंवर सिंह जी ने अपने आशीर्वचन दिए और प्रखंड अध्यक्ष शैंकी जी ने सबका आभार प्रकट किया।

कार्यक्रम के अंत में पूर्णता मंत्र, शांति पाठ और जय घोष, गायत्री मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
कार्यक्रम का संचालन प्रखंड मंत्री सर्वेंद्र ने किया। कार्यक्रम में 220 लोग उपस्थित रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share