Greater Noida Authority: 5 IAS अधिकारी समेत कई विभागों में बड़ा फेरबदल, पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 अगस्त 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी (CEO Ravi Kumar NG) एक्शन मोड पर हैं। सीईओ ने प्राधिकरण में 5 IAS अधिकारियों समेत कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। यह फेरबदल प्रशासनिक सुधार और कार्यप्रणाली को ज्यादा अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से किया गया है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह (ACEO Prerna Singh) को शहरी सेवाओं और परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी (ACEO Ashutosh Kumar Dwivedi) को विशेष परियोजनाओं की जिम्मेदारी दी गई है जिसमें कमर्शियल, आवासीय, विशेष परियोजना, हेलीपोर्ट परियोजना विभाग, नाइट सफारी, गंगाजल, सीवर और डेन, वर्क सर्किल 5, 6, 8 और ग्राम विकास आदि शामिल हैं।

एसीईओ सुनील कुमार सिंह (ACEO Sunil Kumar Singh) को ग्रेटर नोएडा वेस्ट का प्रभारी नियुक्त किया है। वहीं एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस (ACEO Srilakshmi VS) को संस्थागत नियोजन और आईटी विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही ओएसडी सौम्य श्रीवास्तव (OSD Soumya Srivastava) को भूमि और कृषि से जुड़े विभागों की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

ओएसडी संतोष कुमार को शहरी सेवा, संपत्ति, उद्योग, स्वास्थ्य, किसान आबादी डिवीजन 1, 2, 3, और 4 की जिम्मेदारी सौंपी गई। वहीं ओएसडी नवीन कुमार सिंह को ग्रुप हाउसिंग, एसेट मार्केटिंग, सिस्टम, आईटी, उद्यान और संस्थागत विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक चेतराम सिंह को उनके पद से हटाकर और उन्हें वेटिंग सूची में डाला गया है। अब चरण सिंह को स्वास्थ्य विभाग का वरिष्ठ प्रबंधक‌ प्रभारी नियुक्त किया गया है। परियोजना विभाग में वरिष्ठ प्रबंधक राजेश सिंह को उर्वरक सर्किल-1 प्रभारी के पद से हटाकर नरोत्तम सिंह को उर्वरक सर्किल-1 का नया प्रभारी बनाया गया है। वहीं राजेश सिंह को नीम सर्किल का प्रभार दिया गया है। साथ ही नरोत्तम सिंह को गंगाजल परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share