ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का सफल समापन, नौजवान खिलाड़ियों ने दिखाया अपना दमखम

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (30 अगस्त 2024): राष्ट्रीय खेल दिवस (National Sports Day) के अवसर पर गुरुवार को एस्टर पब्लिक स्कूल डेल्टा-2 (Aster Public School Delta-2) में गौतमबुद्ध नगर हॉकी एसोसिएशन (Gautam Buddha Nagar Hockey Association) तथा खेल निदेशालय उ०प्र० के माध्यम से स्थानीय खेल कार्यालय के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय हॉकी प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ।

प्रतियोगिता में कुल 12 स्कूली बालक/ बालिका हॉकी टीमों ने भाग लिया। जेके जी स्कूल,गाजियाबाद की टीम बालक तथा बालिका वर्ग में विजेता तथा एस्टर पब्लिक स्कूल की टीम उप विजेता रही। समापन समारोह में मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह (Jewar MLA Dhirendra Singh) और अति विशिष्ट अतिथि रोमियो जेम्स, ओलंपियन तथा ध्यानचंद पुरुस्कार विजेता, विशिष्ट अतिथि, लक्ष्य राज त्यागी, जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया।

गौतमबुद्ध नगर हॉकी एसोसिएशन के महासचिव, सरदार मनजीत सिंह ने सभी गणमान्य अतिथियों तथा खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया। तथा विधायक धीरेन्द्र सिंह से ग्रेटर नोएडा में एस्टोटर्फ लगवाने का अनुरोध किया। इस अवसर पर मनोज गर्ग,कोषाधक्ष, एस्टर संस्थान समूह के अध्यक्ष एवं निदेशक वी के शर्मा, बिजेंद्र सिंह आर्य,अनिल चौधरी, हरेंद्र भाटी, जयवीर सिंह डागर, चाचा हिन्दुस्तानी, संजीव अग्रवाल, रविंद्र कुमार सिंह, नीरज कुमार, अफजल वी के सहरावत, असीम शर्मा तथा प्रीति शर्मा, प्राचार्य, एस्टर पब्लिक स्कूल समारोह में सम्मिलित हुए।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share