ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की तैयारी में सेक्टर बीटा – 1 के निवासी, जानें पूरा मामला

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 अगस्त 2024): ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के उदासीन रवैया एवं कार्यों के प्रति लापरवाही को लेकर बीटा-1 में रहने वाले निवासियों के मन में काफी रोष है। स्थानीय निवासी विनोद कसाना (Vinod Kasana) ने बताया कि सेक्टर में जगह जगह सीवर लाइन ब्लॉक होने के कारण सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। स्ट्रीट लाइट बन्द पड़ी रहती है और सेक्टर की गलियों में मलबे व कूड़े के ढेर लगे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि आवारा कुत्ते व आवारा पशु बहुत अधिक संख्या में हो गए हैं, बीटा प्लाजा के सामने शाम के समय जाम लगा रहता है। सेक्टर वासी अनेकों समस्याओं से जूझ रहे हैं। इन सभी समस्याओं को बार- बार RWA के सदस्यों के द्वारा संबंधित ठेकेदार व कर्मचारियों को अवगत कराने के बाबजूद सेक्टर वासियों की समस्याओं पर गौर नहीं करते हैं। इन तमाम समस्याओं से सेक्टर वासियों को काफी दिक्कतें हो रही है, उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किसके सामने गुहार लगाई जाए।

इस बाबत अब विनोद कसाना, राजेन्द्र दरोगा ओमदत्त शर्मा, सौरभ बंसल, शरद रस्तोगी, अरविंद भाटी, भीम सिंह भाटी, देवेंद्र टाईगर, मनोज नागर, हरेंद्र भाटी, अंकुर जैन, राहुल नंबरदार, राहुल बंसल, व अन्य लोग लगातार आवाज उठाते रहते हैं, फिर भी कोई सुनवाई नहीं होती। अब सभी निवासियों ने एकजुट होकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति पर अपनी सहमित व्यक्त की है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share