ग्रेटर नोएडा में शॉप, ऑफिस व क्योस्क पाने का एक और मौका, प्राधिकरण ने लांच की योजना, 13 जनवरी से आवेदन शुरू

Gnida

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में शॉप, ऑफिस और क्योस्क खरीदने वालों के लिए एक बार फिर मौका आया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने शॉप, ऑफिस और क्योस्क की योजना लांच कर दी है। 13 जनवरी से ब्रोशर ऑनलाइन डाउनलोड करने के साथ ही पंजीकरण कराने की सुविधा भी शुरू हो जाएगी।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी के निर्देश पर औद्योगिक, बिल्डर, संस्थागत, फ्यूल स्टेशन, आईटी/आईटीईएस व वाणिज्यिक भूखंड के बाद अब प्राधिकरण के वाणिज्यिक विभाग की तरफ से शॉप, क्योस्क व ऑफिस की योजना भी लांच कर दी गई है। इस योजना में 35 शॉप व ऑफिस शामिल हैं। ये शॉप व ऑफिस सेक्टर गामा वन/कादंबा एस्टेट, ईकोटेक टू की बीएम मार्केट, टाउ (स्वर्णनगरी), डेल्टा वन व टू, कासना बस डिपो अल्फा टू व बीटा टू और बीटा टू शॉपिंग सेंटर में स्थित हैं। शॉप व ऑफिस 11.85 मीटर से लेकर 713.67 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं। इसी तरह 17 क्योस्क सेक्टर ईकोटेक टू (कुलेसरा) , ईकोटेक थ्री (यूके वन), पाई वन व टू (चौरसिया एस्टेट), फाई-चाई(कासिया एस्टेट), सिग्मा टू सी ब्लॉक, सिग्मा टू डी ब्लॉक, सेक्टर 37 ब्लॉक ए व ओमीक्रॉन थ्री ब्लॉक ए में स्थित हैं। ये क्योस्क 7.02 वर्ग मीटर से लेकर 9.38 वर्ग मीटर एरिया तक के हैं। ये सभी निर्मित हैं। आवंटन से 30 दिन के भीतर पजेशन मिल जाएगा। प्राधिकरण की एसीईओ अदिति सिंह ने बताया कि शॉप, ऑफिस व क्योस्क योजना का ब्योरा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट (www.greaternoidaauthority.com) पर देखा जा सकता है। इच्छुक आवेदक एसबीआई पोर्टल( http//etender.sbi )पर आवेदन कर सकते हैं। आगामी 13 जनवरी से ब्रोशर डाउनलोड किए जा सकते हैं। ऑनलाइन पंजीकरण भी 13 जनवरी से ही शुरू हो जाएगा। पंजीकरण कराने की अंतिम तिथि 03 फरवरी है। पंजीकरण, ईएमडी व प्रोसेसिंग फीस जमा करने की अंतिम तिथि 06 फरवरी है। 10 फरवरी तक फाइनल डॉक्यूमेंट जमा किए जा सकते हैं। इन सभी का आवंटन ऑक्शन के जरिए होगा। ऑक्शन की तिथि बाद में घोषित की जाएगी। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी का कहना है कि ग्रेटर नोएडा औद्योगिक निवेश के साथ ही रोजगार के बड़े केंद्र के रूप में उभर रहा है। आने वाले दिनों में यहां की आबादी में तेजी से इजाफा होगा, जिससे वाणिज्यिक गतिविधियां भी और तेजी से बढ़ेंगी। उन्होंने इन स्कीमों में बड़े पैमाने पर निवेश की उम्मीद जताई है।

Share