टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (18 अगस्त 2024): शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) की बैठक कैंप कार्यालय में श्री तिरुपति बालाजी ईंट उद्योग दनकौर में हुई। जिसकी अध्यक्षता मेहरी बाबा एवं संचालन जिला अध्यक्ष रॉबिन नागर ने किया।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया किसान मजदूर पर बिजली विभाग द्वारा अनाप-सनाप बिल, समय पर बिजली न देना, आए दिन किसानों को परेशान करना, चोरी के झूठे मुकदमे लगाना। इन सभी मुद्दों को लेकर 21 अगस्त को सेक्टर-16 पर सभी क्षेत्रवासी ट्रैक्टर ट्राली के साथ महापंचायत में भाग लेंगे। मीटिंग के बाद सलारपुर अंडरपास पर चल रहे धरने को समर्थन दिया।
इस अवसर पर मोती गुलफाम, हसरत प्रधान, इरफान, इरशाद, राजमल, मास्टर चाहत, राम चंद्रपाल, बाबूजी, मटरू नागर, अनित कसाना, प्रदीप नागर, धर्मपाल सिंह, ताराचंद, दुर्गेश कुमार, बृजेश कुमार, गजेंद्र चौधरी, लाला यादव, पवन नागर, मोनू अस्वानपुर, साबिर, गजेंद्र सिंह, प्रेमपाल, योगेश शर्मा, गुल्लू, धानीराम मास्टर आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।