कालीबाड़ी मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (16 अगस्त 2024): कालीबाड़ी मंदिर, सेक्टर पाई-1, ग्रेटर नोएडा में 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ की गई। कालीबाड़ी के निवर्तमान अध्यक्ष बीपी मुखर्जी के द्वारा झंडा फहराया गया। ध्वज के सम्मान में सभी सम्मानित सदस्य ने राष्ट्रगान गाया। देश भक्ति के इस माहौल को और अधिक रोमांच और उत्साह से भरते हुए कालीबाड़ी प्रांगण में बच्चों ने देशभक्ति की भावना से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। आजादी की इस महोत्सव में कालीबाड़ी के आसपास वृक्षारोपण भी किया गया।

कालीबाड़ी के सचिव नीहार विश्वास ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमें देश के बलिदानियों को केवल 15 अगस्त के दिन ही याद नहीं करना चाहिए, बल्कि सदैव उनके बलिदानों को याद रखें, अपने निर्धारित कर्तव्यों का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से पालन करना चाहिए। यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। वहीं अध्यक्ष कार्तिक कर्मकार ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

अंत में सभी को मिठाई वितरित किए एवं भंडारा कार्यक्रम का समापन किया गया।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share