आईटीएस डेन्टल कॉलिज, गाजियाबाद के ऑर्थोडोन्टिक्स, कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडॉन्टिक्स, एवं प्रोस्थोडॉन्टिक्स विभाग द्वारा बीडीएस इंटर्न्स के लिये क्लीनिकल एसेन्डेंसी एंड एनहेन्समेंट कोर्स के पहले मॉड्यूल का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 85 इंटर्न्स ने भाग लिया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान ऑर्थोडोन्टिक्स विभाग की फैकल्टी द्वारा विभिन्न लेक्चर प्रस्तुत किये गये जिसमें उन्होने सभी छात्रों को इंट्राओरल स्कैनिंग, डिजिटल सेफलोमेट्री सहित ऑर्थोडॉन्टिक निदान में नवीनम तकनीक से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी। इन लेक्चर के माध्यम से सभी छात्रों को भविष्य में ऑर्थोडॉन्टिक रोगियों का सही उपचार करने और उत्तम उपचार योजना बनाने में सहायता मिलेगी।
आईटीएस डेंटल कॉलेज में बीडीएस इंटर्न्स के लिए क्लीनिकल एसेंडेंसी एंड एनहेन्समेंट कोर्स के पहले मॉड्यूल का आयोजन
कंजरवेटिव डेन्टिस्ट्री एंड एंडोडॉन्टिक्स विभाग की फैकल्टी द्वारा भी विभिन्न विषयों पर लेक्चर प्रस्तुत किये गये। जिसमें उन्होंने सभी छात्रों को ‘‘प्रेडिक्टेबल क्लास 2 कम्पोजिट रेस्टोरेषन‘‘ विषय पर नीवनतम जानकारी दी तथा छात्रों को कैविटी रिमूवल और क्लास 2 कैविटी हटाना, कैरीज रिमूवल और कैविटी से जुड़ी समस्याओं के बारे में भी जानकारी दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत में ऑपरेटिव डेन्टिस्ट्री में आइसोलेषन विषय पर एक व्याख्यान के साथ हुई इसके बाद सभी छात्रों से डेन्टल आइसोलेषन के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान पर चर्चा की गयी। इसके बाद विभाग द्वारा एक हैंड्स-ऑन का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्रों को मॉडल के माध्यम से दांत की कैविटी को कैसे हटाया जाये के बारे में बताया गया। इन व्याख्यानों का उद्देश्य क्लास 2 की कैविटी की रेस्टोरेशन के दौरान होने वाली इन सभी परेशानियों को दूर करने के लिये सभी छात्रों की क्लीनिकल स्किल्स और क्षमताओं को बढ़ाना था।
प्रोस्थोडोंटिक्स विभाग की फैकल्टी ने भी सभी छात्रों के लिये विभिन्न क्लीनिकल विषयों पर लेक्चर प्रस्तुत किये गये। जिसमे में उन्होंने कार्यक्रम के दौरान छात्रों को ऑल-सेरेमिक क्राउन और इंट्रा-ओरल स्कैनर का उपयोग करते हुये एफ.पी.डी. का डिजिटल इंप्रेशन का अभ्यास एवं डिजिटल इंप्रेशन का प्रदर्शन कर इंट्रा-ओरल स्कैनर का उपयोग करके एफ.पी.डी. की तकनीक के बारे में बताया। इसके बाद सभी छात्रों से इम्प्लांट इंप्रेशन तकनीक पर चर्चा की गयी तथा डिजिटल इंप्रेशन तकनीक का प्रदर्शन कर इम्प्लांट स्कैन बॉडी और इंट्रा-ओरल स्कैनर का प्रदर्शन भी दिया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से सभी छात्रों को क्लीनिक एवं एकेडमिक के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्राप्त हुआ जिसके लिये सभी ने आईटीएस-द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आर पी चड्ढा तथा वाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा को धन्यवाद दिया।