ग्रेटर नोएडा एसीईओ ने किया निरीक्षण, खामियां मिलने पर लगाई फटकार

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने मंगलवार को जोन एक व तीन के अंतर्गत सेक्टर ईटा वन, बीटा वन, बीटा टू, बीटा स्टाफ कालोनी आदि सेक्टरों का निरीक्षण किया। इस दौरान कई खामियां मिलीं। मसलन, सिर्फ लॉग बुक के आधार पर उपस्थिति दर्ज की जा रही थी। एसीईओ ने नाराजगी जताते हुए उपस्थिति दर्ज करने के लिए पुख्ता मैकेनिज्म बनाने के निर्देश दिए। जल विभाग से जुड़े कार्यों के भुगतान से पूर्व जियो टैग फोटो सहित विजिट रिपोर्ट लगाने के निर्देश दिए। पंप हाउसों पर साफ-सफाई न होने और रिहायष के रूप में इस्तेमाल किए जाने से भी वे बहुत नाराज हुईं। एसीईओ ने सेक्टर ईटा टू स्थित पंप हाउस का भी निरीक्षण किया । परिसर में बड़ी- बड़ी झाड़ियां उगी होने और खराब हाईमास्ट लाइटों का ढेर मिलने पर नाराजगी जताते हुए तत्काल सफाई कराने के निर्देश दिए। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने इन खामियों को जल्द दूर करने के साथ ही सभी जल परिसरों को स्वच्छ बनाने के निर्देश दिए। इन कार्यों में लापरवाही करने वालों पर उन्होंने सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी है।

Share