यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा ई-नीलामी के माध्यम से होगा भूखंडों का आवंटन, 80 आवेदक होंगे शामिल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (23/06/2022): यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा पहली बार ई-नीलामी के माध्यम से औद्योगिक भूखंडों को आवंटित की जाएगी । 23 जून 2022 बृहस्पतिवार को औद्योगिक भूखंडों की नीलामी होगी।

वहीं छः औद्योगिक भूखंडों की ई-नीलामी में 80 आवेदक बोली में शामिल होंगे। यह ई-नीलामी दोपहर के 2:00 बजे से शाम के 5:00 बजे तक होगी।

बता दें कि यमुना प्राधिकरण के क्षेत्र में स्थित जेवर में एयरपोर्ट निर्माण शुरू होने के बाद जेवर की ओर औद्योगिक निवेशकों की रुचि बढ़ रही है। और वहीं अब सभी औद्योगिक निवेशक जेवर में निवेश करने का सपना देख रहे हैं। ऐसे में यमुना प्राधिकरण ने अब औद्योगिक भूखंडों को ई-निलामी के माध्यम से आवंटित करने का निर्णय लिया है।

यमुना प्राधिकरण के एसीईओ मोनिका ने बताया कि यमुना प्राधिकरण ने 23 मई को 4000 वर्ग मीटर से बड़े 6 भूखंडों की योजना निकाली थी। जिसका आज ई-निलामी के माध्यम से आवंटन किया जाएगा । जिसमें 6 औद्योगिक भूखंडो के लिए 80 आवेदक बोली लगाएंगे।

Share