बड़ी खबर: सीनियर सिटीजन सोसाइटी में 56 फ्लैटों की हुई रजिस्ट्री, 25 सालों के बाद मिला मालिकाना हक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (28 जुलाई 2024): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर पी-थ्री स्थित सीनियर सिटीजन सोसाइटी के 56 और फ्लैटों की रजिस्ट्री शनिवार को हो गई। अब तक कुल 200 फ्लैटों की रजिस्ट्री हो चुकी है और 25 साल से इंतजार कर रहे इन फ्लैट मालिकों को रजिस्ट्री होने से मलिकाना हक मिल गया है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) के निर्देश पर और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के सीईओ रवि कुमार एनजी (CEO Ravi Kumar NG) के प्रयास से इसी साल मार्च माह से सीनियर सिटिजन सोसायटी के फ्लैटों की रजिस्ट्री शुरू हुई है। प्राधिकरण और रजिस्ट्री विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर कैंप लगाकर रजिस्ट्री करा रहे हैं।

शनिवार को अवकाश के बावजूद प्राधिकरण के प्रबंधक के एम चौधरी और उप निबंधक सदर के नेतृत्व में स्टाफ ने शिविर लगाया गया और 56 पर फ्लैटो की रजिस्ट्री संपन्न कराई। इस सोसाइटी में 800 से अधिक फ्लैटों की रजिस्ट्री होनी है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी व एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव का कहना है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण फ्लैट खरीदारों को शीघ्र मालिकाना हक दिलाने के लिए नियमित रूप से शिविर आयोजित करता रहेगा।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share