Greater Noida: श्री धार्मिक रामलीला कमेटी ने विशाल दशहरा महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर की बैठक

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (22 जुलाई 2024): रविवार 21 जुलाई को श्री धार्मिक रामलीला कमेटी, ग्रेटर नोएडा की एक बैठक बीटा-2 मंदिर ठाकुरद्वारा में मुख्य संस्थापक गोस्वामी सुशील महाराज जी की अध्यक्षता में की गई। सबसे पहले गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी गुरुओं का सम्मान किया गया।

संस्था के अध्यक्ष आनंद भाटी ने बताया कि विशाल दशहरा महोत्सव 2024 की तैयारी को लेकर बैठक में चर्चा की गई। 3 अक्टूबर से लेकर 12 अक्टूबर के बीच विशाल दशहरा महोत्सव का आयोजन ग्रेटर नोएडा के रामलीला मैदान अछेर पाई सेक्टर में पुरी भव्यता के साथ किया जाएगा। राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर के कलाकारों के द्वारा सर्वश्रेष्ठ रामलीला का मंचन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।

इस मौके पर संस्था के संरक्षक पंडित प्रदीप शर्मा, सुशील नागर, शेर सिंह भाटी, अध्यक्ष आनंद भाटी, महासचिव ममता तिवारी, उपाध्यक्ष पवन नागर, रोशनी सिंह, सतबीर मुखिया, राजवीर पटवारी, फिरे प्रधान, वीरपाल मावी, ज्योति सिंह, विक्रम डेडा, नरेन्द्र खारी, जयदीप चौधरी आदि सदस्य उपस्थित थे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share