कांवड़ियों के सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात डायवर्जन, एक क्लिक में जानें पूरी डिटेल्स

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (20 जुलाई 2024): जनपद गौतमबुद्ध नगर में कांवडियों के सुरक्षित आवागमन के लिए यातायात पुलिस यातायात डायवर्जन किया है। जिले में कांवडियों के सुरक्षित आवागमन के लिए गाजियाबाद होकर बुलन्दशहर/हापुड/मुरादाबाद आदि स्थानों तक जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहनों के लिए यातायात डायवर्जन 22 जुलाई से 04 अगस्त तक किया गया है।

किन मार्गों पर हुआ यातायात डायवर्जन

दिल्ली-बदरपुर बॉर्डर औखला बैराज से नोएडा होकर गाजियाबाद होकर बुलन्दशहर/हापुड/मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जायेगा।

दिल्ली से डीएनडी फ्लाईओवर होकर नोएडा से गाजियाबाद/बुलन्दशहर/हापुड/ मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जायेगा।

चिल्ला रेड लाईट होकर गाजियाबाद/हापुड/मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जायेगा।

एम0पी0-01 मार्ग पर बने एलीवेटेड से होकर गाजियाबाद/हापुड/मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के वाहन नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर गन्तव्य की ओर जायेगा।

एन0आई0बी0, माडल टाउन, छिजारसी, ताज हाइवे से होकर गाजियाबाद/हापुड/मुरादाबाद जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के वाहनों को वापस कर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे से गन्तव्य की ओर भेजा जायेगा।

अलीगढ, बुलन्दशहर, सिकन्द्रबाद से दादरी एनएच-91 होकर गाजियाबाद, दिल्ली की ओर जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहन ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जायेगे।

सिकन्द्रबाद, कासना से परीचौक होकर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी, मध्यम एवं हल्के मालवाहक वाहन सिरसा गोलचक्कर से ईस्टर्न पेरीफेरल का प्रयोग कर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेंगे।

चिल्ला रेड लाईट से पक्षी विहार गेट तक मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित किया जायेगा।

नोटः-यातायात डायवर्जन के दौरान इमरजेन्सी वाहनों को सकुशल पास कराया जायेगा। असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करे। यातायात सम्बन्धी जानकारी हेतु यातायात पुलिस के हेल्पलाइन न. 9971009001, व्हाट्सएप्प नंबर 7065100100 एवं ट्वीटर हैण्डल @noidatraffic से सम्पर्क कर सकते है।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share