टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (13 जुलाई 2024): यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) द्वारा बुलडोजर चलाने की खबर सामने आई है। बता दें शुक्रवार को यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉक्टर अरुणवीर सिंह (CEO Dr Arun Vir Singh) के निर्देश पर मथुरा में अवैध कॉलोनाइजरों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। ओएसडी शैलेंद्र सिंह (OSD Shailendra Singh) के निवृत्त में यह कारवाई की गई जिसमें 246 करोड़ रुपये की जमीन मुक्त करवाई।
यमुना प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश इन्डस्ट्रीयल डेवलपमेंट एक्ट 1976 की धारा-10 के अन्तर्गत सक्षम अधिकारी द्वारा पारित आदेशों के क्रम में शैलेन्द्र कुमार सिंह, विशेष कार्याधिकारी, यमुना प्राधिकरण के द्वारा परियोजना विभाग के अधिकारियों तथा भूलेख विभाग के अधिकारीयों व अरविन्द कुमार, पुलिस अधीक्षक (शहर). जनपद-मथुरा, प्रवीण मलिक, क्षेत्राधिकारी (पुलिस), जनपद-मथुरा, उप जिलाधिकारी, मांट, उप जिलाधिकारी, सदर जनपद मथुरा व प्रभारी निरीक्षक पुलिस यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्रान्तर्गत कालोनाईजर्स द्वारा विकसित की जारी कालोनियों तथा निम्न खसरा संख्याओं में प्राधिकरण की बिना अनुमति के किये गये अवैध निर्माण/प्लाटिंग के खिलाफ 12 जुलाई को व्यापक ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।।
इस प्रकार ग्राम पानीगांव बांगर, ढकू तहसील मांट जिला मथुरा के कुल क्षेत्रफल 16.3530 है० अर्थात 163530 वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जिसका कुल मूल्यांकन लगभग रू0 245,29,50,000 करोड़ है। कालोनाईजर्स/अवैध निर्माणकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जा रही है। यदि किसी व्यक्ति / संस्था द्वारा उक्त संस्था/व्यक्ति से किसी प्रकार की कोई खरीद-फरोख्त की जाती है तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार की लाम/हानि के लिए प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, उसके लिए व्यक्ति / संस्था स्वयं जिम्मेदार होगी।
प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की विडियो न्यूज़ देखने के लिए ‘टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल‘ को ज़रूर सब्सक्राइब करे।