दंत चिकित्सक के पढ़ाई के उपरान्त निजी अस्पतालों के माध्यम से की जा सकती है मरीजों की सेवा: डाॅ0 सचित आनंद अरोरा

दंत चिकित्सा की पढ़ाई के उपरान्त छात्र अपने क्षेत्र में अपने निजी दांतों का अस्पताल के माध्यम से मरीजों की सेवा करते हुए अपना अच्छी तरह से जीवन यापन कर सकते हैं। उक्त बातें आई0टी0एस0 डेंटल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के प्रधानाचार्य डाॅ0 सचित आनंद अरोरा ने दिनांक 2 जुलाई, 2024 को संस्थान के इंटर्नस को संस्था के पूर्व छात्र डाॅ0 ईशान सिंह के व्याख्यान के दौरान छात्रों को संबोधित करते हुए बताई।

इस दौरान संस्था के पूर्व छात्र ईशान सिंह ने अपने अध्ययन के दिनों की बात को याद करते हुए एवं अपने गुरूजनों को धन्यवाद देते हुए बताया कि उन्होंने अपने छात्र जीवन के समय संस्था के माध्यम से मरीजों के सफल उपचार के लिए जो विद्या सीखी थी वही अपने अस्पताल के चलाने के दौरान काम आती है।

डाॅ0 ईशान ने छात्रों को संबोधित करते हुए नए अस्पताल खोलने के बारे में बड़ी बारीकी से अपने अनुभव को साझा करते हुए बताया कि अस्पताल में आने वाला हर मरीज भगवान की तरह होता है और उसका अच्छा इलाज करना चाहिए।
इस दौरान डाॅ0 ईशान ने बताया कि अधिक पैसा कमाने के चक्कर में कभी भी मरीजों को गुमराह करते हुए गलत राय नहीं देना चाहिए।

 

Share