Yamuna Expressway पर भीषण सड़क हादसा, 3 घायल

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (14 जून 2024): दिन निकलते ही यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। बता दें कि आज शुक्रवार को यमुना एक्सप्रेसवे पर थाना दनकौर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सलारपुर अंडरपास के ऊपर खड़ी एक रोडवेज बस (Roadways Bus) में पीछे से तेज रफ्तार से आ रही मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी। टक्कर में मोटरसाइकिल सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीनों का इलाज जारी है। साथ ही पुलिस हादसे के कारण पैदा हुई जाम को खुलवाया और अब यमुना एक्सप्रेस-वे पर यातायात सुचारू रूप से चल रहा है।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share