Greater Noida News: KCC Institute में 75% उपस्थिति की अनिवार्यता को लेकर छात्रों का प्रदर्शन

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (11 जून 2024): ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क- 3 स्थित KCC Institute में छात्रों के लिए 75% उपस्थिति की अनिवार्यता कॉलेज नियम के खिलाफ छात्र जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। मिली जानकारी के मुताबिक मुख्य द्वार पर काफी भीड़ लगी है और समर्थक परिसर के अंदर और बाहर जमा हैं। यहां 20 से अधिक पुलिसकर्मी भी मौजूद हैं, जो बंदूक और रॉड लेकर तैनात हैं।

इस प्रकरण को लेकर टेन न्यूज की टीम से टेलीफोनिक बातचीत में संस्थान के डायरेक्टर योगेश गुप्ता ने कहा कि “कोई प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है, ये महज अफवाह है।”

अधिक जानकारी के लिए टेन न्यूज की टीम ने ग्रेटर नोएडा के डीसीपी एवं KCC Institute के चेयरमैन से संपर्क साधने का प्रयास किया है। संपर्क होने के बाद खबर को अपडेट किया जाएगा।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share