टेन न्यूज नेटवर्क
ग्रेटर नोएडा (1 दिसंबर 2022): यमुना प्राधिकरण की तरफ से किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है। दरसल यमुना प्राधिकरण अपनी आगामी बोर्ड बैठक में किसानों को बड़ी राहत दे सकता है। एक ही खाते में शामिल किसानों को उनके हिस्से के सापेक्ष मुआवजा राशि अलग- अलग खाते में जारी करने की मंजूरी मिल सकती है। आगामी दो दिसंबर को बोर्ड की बैठक प्रस्तावित है।
उक्त बैठक में कमर्शियल, मेडिकल डिवाइस पार्क व डाटा पार्क की भूखंड योजना के लिए भी प्रस्ताव शामिल किया जाएगा।
बता दें कि प्रस्तावित बैठक में जेपी समूह की ओर से बकाया भुगतान के लिए दिए गए प्रस्ताव पर भी विचार किया जाएगा। वहीं जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण को लेकर भी चर्चा की जाएगी।
बता दें कि किसानों की मृत्यु के बाद आश्रित के बीच जमीन का बंटवारा न होने पर प्राधिकरण मुआवजा आश्रित के संयुक्त खाते में भेजता है लेकिन आश्रितों की संख्या बढ़ जाने से काफी समस्याएं आती है। लेकिन प्राधिकरण ने इसका समाधान ढूंढ निकाला है और इस प्रस्ताव पर आगामी बोर्ड बैठक में चर्चा की जाएगी।।