Greater Noida Authority: ACEO अन्नपूर्णा गर्ग ने सूर्या कंपनी के अधिकारियों को दी चेतावनी

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (09 जून‌ 2024): ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) शहर के सेक्टर बीटा वन में शनिवार, 8 जून को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) की एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग (ACEO Annapurna Garg) ने सेक्टर का दौरा किया। जिसमें स्ट्रीट लाइट व पोलो का निरीक्षण कर सूर्या कंपनी (Surya Company) के प्रतिनिधियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की चेतावनी दी।

दौरे के दौरान एसीईओ अन्नपूर्णा गर्ग (ACEO Annapurna Garg) ने स्ट्रीट लाइट व पोलो का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां पर उपस्थित सूर्या कंपनी के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि 20 जून तक सभी सेक्टर व शहर ओर गावों में जहां-जहां पर खुले/टूटे ढक्कन व नंगे तारों को टेपिंग कर दुरुस्त किया जाए।

वहीं दौरे में उपस्थित हरेंद्र भाटी (एक्टिव सिटीजन टीम) के सदस्य ने कहा ही यह कार्य जल्द से जल्द कराया जाए जिससे शहर व गाँव में होने वाले हादसों को रोका जा सके।

इस मौके पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) के प्रबंधक रामचरण, सहायक प्रबंधक मनोज कुमार, संजीव राणा, सुरेश सिंह, उमाकांत, प्रहलाद आदि लोग उपस्थित रहे।।

 


प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share