विश्व पर्यावरण दिवस पर लघु उद्योग भारती द्वारा पौधारोपण , सभी सदस्यों से पौधारोपण करने की अपील

टेन न्यूज नेटवर्क

ग्रेटर नोएडा (05 जून 2024): बुधवार, 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) पर लघु उद्योग भारती (Laghu Udyog Bharti) ग्रेटर नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष संजय बत्रा (Sanjay Batra) ने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ ग्रेटर नोएडा के कासना औद्योगिक क्षेत्र (Kasna Industrial Area) में साइट 5 पर 89 से अधिक पेड़ लगाए।

लघु उद्योग भारती ग्रेटर नोएडा चैप्टर के अध्यक्ष संजय बत्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जैसा कि हम जानते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) अपना असर दिखा रही है, दिन के समय तापमान 49 डिग्री सेल्सियस से अधिक हो जाता है। ठंडा करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले एयर कंडीशन से भी पर्यावरण के लिए हानिकारक गैसें निकलती हैं। समाधान सरल है, हमें अपने प्राकृतिक संसाधनों का संरक्षण और बुद्धिमानी से उपयोग करने की आवश्यकता है। हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने की आवश्यकता है। आज वृक्षारोपण अभियान के दौरान उपस्थित अधिकांश सदस्यों ने अपने कारखाने के बाहर कम से कम दो पेड़ लगाने का वादा किया। आरएम यूपीएसआईडीए और जिला वन अधिकारी ने प्रयास की सराहना की और पेड़ लगाकर समर्थन किया।

एलयूबी सदस्यों ने इस सीजन के दौरान 500 पेड़ लगाने की योजना बनाई है। संजय बत्रा, मयंक त्यागी, अर्जुन सिंह, अनिल शर्मा, सुनील त्यागी, विपुल शर्मा द्वारा पेड़ों की गुणवत्ता, प्रकार, खाद, पानी आदि की योजना बनाई जा रही है। साथ ही 75 से अधिक लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने वृक्षारोपण अभियान (Tree Planting Campaign) में भाग लिया और मानवता के प्रति किए गए प्रयासों से खुश दिखे।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share