Gautam Buddh Nagar Lok Sabha Elections: मतगणना को लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न

Election Results

टेन न्यूज नेटवर्क

गौतम बुद्ध नगर (30 मई 2024): लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 (Lok Sabha General Election 2024) के दृष्टिगत आगामी 04 जून 2024 को होने वाली मतगणना को सकुशल संपन्न करने के उद्देश्य से आज गुरूवार को मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह की अध्यक्षता में गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। जिसमें अपर जिलाधिकारी भू0/अ0 बच्चू सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी विवेकानंद मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर वेद प्रकाश पांडे तथा समस्त अतिरिक्त सहायक रिटर्निग ऑफिसर उपस्थित रहे।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर डॉक्टर धुपद व डॉक्टर महकार के द्वारा सभी मतगणना कार्मिकों को ईवीएम व पोस्टल बैलट मतपत्रों की गणना के संबंध में बहुत ही गहनता के साथ विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई।

लोक सभा सामान्य निर्वाचन के कार्मिक प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी जनार्दन सिंह ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी मतगणना कार्मिकों से कहा कि आप सभी भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुरूप प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने कार्य को अंजाम दे और कार्य में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरते। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से मतदान सफलता पूर्वक कराया गया है उसी प्रकार मतगणना को भी से सकुशल संपन्न कराए।

साथ ही मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सभी मतगणना कर्मियों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि जिस जोश और उत्साह के साथ मतदान संपन्न कराया गया है उसी उत्साह और जोश के साथ मतगणना को भी सम्पन्न करना सुनिश्चित करेंगे। मतगणना स्थल पर सभी कार्मिकों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी। गर्मी को देखते हुए कूलर, पंखा, भोजन, पानी सहित अन्य सुविधाओं का पूरा इंतजाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी मतगणना कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आगामी 1 जून 2024 को गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में संपन्न कराया जाएगा, सभी मतगणना कार्मिक उपस्थित होकर द्वितीय प्रशिक्षण भी बहुत ही गहनता के साथ प्राप्त करें।।

 

प्रिय पाठकों एवं दर्शकों, प्रतिदिन ग्रेटर नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट, दादरी एवं ज़ेवर की दस महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ने Parichowk.com : ग्रेटर नोएडा न्यूज पोर्टल को प्रतिदिन विजिट करे एवं अपनी ई मेल सबमिट कर सब्सक्राइब भी करे । नोएडा क्षेत्र की  विडियो न्यूज़ देखने के लिए टेन न्यूज नोएडा यूट्यूब चैनल को ज़रूर सब्सक्राइब करे।

Share